L OC पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पलटवार किया, लेकिन इस कार्रवाई में एक जवान भी शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि अखनूर के केरी बाट्टल इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का

Spread the love

उस फायरिंग में ही एक जवान शहीद हुआ।

वैसे भारतीय सेना ने भी पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है, सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गोलीबारी की थी। ऐसे इनपुट मिले थे कि सीमा पार से कुछ आतंकी आए हैं, उनके छिपे होने की आशंका थी। अभी के लिए सेना अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है, माना जा रहा है कि और आतंकियों को ढेर किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे ही एनकाउंटर किए जा रहे हैं।

शुक्रवार वाली घटना की बात करें तो भट्टल इलाके में एक जंगल के पास सेना को हथियारों से लैस आतंकियों की जानकारी मिली थी। पहले तो उन्हें फॉलो किया गया, फिर गोलीबारी शुरू हो गई। देर रात मुठभेड़ जारी रही जिसमें एक जेसीओ जवान शहीद हुआ। सेना ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है।

वैसे जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में किश्तवाड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था। असल में सेना की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। जब सेना के जवान तलाशी रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर दी।


Spread the love