शैल परिषद के आजीवन सदस्य तथा रूद्रपुर से प्रभु श्री राम दर्शन के लिए अयोध्या गई टीम ने आज प्रातः 6:00 बजे की आरती के साथ अयोध्या में श्री राम दर्शन ।।।
, अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर नव निर्माण के उपरांत उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष से राम भक्त अयोध्या में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। रुद्रपुर शहर से एवं पूरे उत्तराखंड से अयोध्या जाने का सिलसिला जारी है प्रभु श्री राम के प्रति अपनी पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए शैल परिषद से प्रभु श्री राम भक्त श्री डा.एल.एम उपरेती दिनेश बम और आर एस बोरा । अयोध्या में प्रभु श्री राम के दरबार में हाजिरी लगाई।