शैल परिषद के आजीवन सदस्य प्रभु श्री राम दर्शन हेतु अयोध्या प्रस्थान के उपरांत प्रातः 6:00 बजे की आरती में भगवान श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Spread the love

शैल परिषद के आजीवन सदस्य तथा रूद्रपुर से प्रभु श्री राम दर्शन के लिए अयोध्या गई टीम ने आज प्रातः 6:00 बजे की आरती के साथ अयोध्या में श्री राम दर्शन ।।।

अयोध्या में श्री राम
हे मेरे प्रभु श्रीराम…
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए…
ना ऊँची हस्ती चाहिए…
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए…
शैल परिषद आजीवन सदस्य
राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम
Hindustan Global Times l। प्रिंटन्यूज़
शैल ग्लोबल टाइम्स।
अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड,
जय श्री राम

, अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर नव निर्माण के उपरांत उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारतवर्ष से राम भक्त अयोध्या में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। रुद्रपुर शहर से एवं पूरे उत्तराखंड से अयोध्या जाने का सिलसिला जारी है प्रभु श्री राम के प्रति अपनी पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए शैल परिषद से प्रभु श्री राम भक्त श्री डा.एल.एम उपरेती दिनेश बम और आर एस बोरा । अयोध्या में प्रभु श्री राम के दरबार में हाजिरी लगाई।


Spread the love