



64 दुकानों के लिए ली है अनुमति, 30 उपदुकानों का संचालन शुरू प्रस्ताव में उपदुकानों में शराब की


हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम/ संपादक अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड
रुद्रपुर। जिले में राजस्व में इजाफे के लिए शराब की दुकानों की उपदुकानें खोली जा रही हैं। तर्क है कि इन दुकानों के खुलने से राजस्व मिलेगा, वहीं शराब ठेकेदारों को निर्धारित शराब का कोटा खपाने में मदद होगी। आबकारी विभाग ने शराब की 64 दुकानों की उपदुकानें खोलने की अनुमति ले ली है और 30 उपदुकानों का संचालन भी शुरू हो गया है। इन दुकानों से लाइसेंस फीस के रूप में आबकारी विभाग को 74 लाख 86 हजार का राजस्व मिल चुका है।
जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की 67-67 दुकानें हैं। आबकारी विभाग ने बड़ी आबादी के दायरे में स्थित शराब की 64 दुकानों को चिह्नित किया था। इनमें अंग्रेजी की 38 और देसी शराब की 26 दुकानें शामिल हैं।
इन दुकानों की उपदुकानें खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
विक्री होने और इन दुकानों से दोगुनी लाइसेंस फीस से राजस्व मिलने का हवाला दिया गया था। प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलने के बाद आबकारी विभाग ने उपदुकानें खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आवंटित दुकान की तुलना में उप दुकान के लिए अनुज्ञापियों से दोगुनी लाइसेंस फीस लेकर 17 अंग्रेजी और 13 देसी शराब की दुकानें खोली जा
एक्सक्लूसिव
चुकी हैं। अंग्रेजी हजार दुकानों से 52 लाख 10 और देशी शराब की उपदुकानों से 22 लाख 76 हजार रुपये लाइसेंस फीस के रूप में विभाग को मिल चुका है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार संबंधित अनुज्ञापियों के लिए यह अनिवार्य नहीं है।
चिश्नित दुकानों के जो अनुज्ञापी उप दुकान खोलना चाहते हैं, वे आवेदन के साथ ही तय शुल्क जमा कराएंगे। जिले में उपदुकानें खोलने की कार्रवाई गतिमान है। संवाद
आबादी में खुल रही उपदुकानों का विरोध
रुद्रपुर। आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने और ठेकेदारों की सहूलियत के लिए उपदुकान खोलने का निर्णय लिया है लेकिन आबादी में खोली जा रही उपदुकानों का विरोध भी हो रहा है। रुद्रपुर में संजयनगर खेड़ा और किरतपुर मोड़ पर उपदुकान खोलने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया था। इसके अलावा सिंह कालोनी में दुकान खोलने की आहत पर लोगों के एकजुट होने पर मकान मालिक ने शराब के लिए दुकान देने से हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद इसे कहीं दूसरी जगह ले जाना पड़ा। संवाद
यहां खुली अंग्रेजी शराब
की उपदुकान
किच्छा का दरऊ चौक, तेल मिल भूरारानी, कालीनगर, किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर, सकैनिया, बगुलिया मेलाघाट रोड, मनिहार खेड़ा रोड़, दियूरी, बिगवाड़ा, फुलसुंगा, काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक के अलीगंज बस अड्डा, मालधन रोड़, पास,
बाजपुर दौराहा रोड़, बिज्टी- कौंधाअशरफ, शांति विहार बंगाली कॉलोनी निकट भूरारानी रोड, नगला रोड।
देसी शराब की
उपदुकानें
गंगापुर रोड निकट दक्ष चौराहा, गुलरभोज रोड़, बरा, तेल मिल भूरारानी रोड, बिगवाड़ा, 17 मिल रोड, निकट गुलरगोजी रोड, खड़कपुर रोड़, ढकिया गुलाबो बघेलेवाला रोड, सिरौली कला, निकट अनन्या होटल काशीपुर, खेडा, रामपुर रोड रुद्रपुर।
शराब की जिन दुकानों में बिक्री की संभावनाएं ज्यादा थी, उन्हें चिह्नित कर उपदुकानें खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। जो डीएम के माध्यम से शासन को भेजा गया। इसकी मंजूरी मिलने पर उपदुकानें खोली जा रही हैं। इससे राजस्व बढ़ रहा है, वहीं ठेकेदारों को कोटे के लिए एक और काउंटर मिल रहा है। उनके लिए भी सहूलियत हो रही है। इससे अवैध रूप से होने वाली शराब की बिक्री पर भी अंकुश लगेगा। अशोक मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी।
