उद्यम सिंह नगर जिले के गदरपुर खंड के सकेनिया ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान मीना देवी ने 19 मार्च को दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए हुए कार्य को पंचायती राज मंत्रालय व अजय पिरामल, चेयरमैन, पिरामल फाउंडेशन के सामने प्रस्तुत किया।

Spread the love

उद्यम सिंह नगर जिले के गदरपुर खंड के सकेनिया ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में जनवरी माह में दुबारा से पानी समिति का गठन किया जिसमें 60% महिलाएं हैं। साथ ही 5 समूह की महिलाओं की पिरामल फाउंडेशन के द्वारा एफ टीके किट के ऊपर ट्रेनिंग की गई। पानी समिति ने ग्राम सभा के दौरान पंचायत से कितना शुल्क लिया जाएगा वह भी तय किया। ग्राम पंचायत का प्रति हाउसहोल्ड जिसमें पानी की टंकी का कनेक्शन हुआ है उसको 80 रूपये प्रति माह जमा करना होगा। इसके लिया प्रधान जी उन्हें एक रसीद भी उपलब्ध कराएंगे।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पंचायती राज मंत्रालय से आए डॉ बिजया कुमार बेहेरा, आर्थिक सलाहकार को बताया कि कैसे वह अपनी पंचायत को जल प्रबुद्ध पंचायत बनाना चाहती हैं। अजय पिरामल, चेयरमैन, पिरामल फाउंडेशन ने मीना देवी से पूछा कि महिलाओं को कैसे उन्होंने स्वजन आंदोलन के लिए जागरूक किया व उनके लिए यह कितना मुश्किल रहा। मीना देवी ने पिरामल फाउंडेशन की आकांक्षी भारत कोलैबोरेटिव टीम का धन्यवाद किया जागरूकता फैलाने लिए।


Spread the love