
बता दें कि बुध 30 जनवरी को रात 10 बजकर 9 मिनट तो श्रवण नक्षत्र में प्रवेश कर गए थे और 7 फरवरी 2025 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। बुध के चंद्रमा के नक्षत्र में आने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं बुध के श्रवण नक्षत्र में आने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध का श्रवण नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातक अपनी बौद्धिक क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे कई क्षेत्रों में आपको सफलता हासिल हो सकती है। आप अपने तेज तर्रार बात करने की क्षमता से कई प्रोजेक्ट पा सकते हैं। बिजनेस में भी खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। कला, शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को भी खूब लाभ मिल सकता है। लेकिन किसी भी बात या चीज को लेकर जल्दबाजी न करें। इससे नुकसान हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का श्रवण नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है। पैतृक संपत्ति मिलने के काफी अधिक चांसेस बन रहे हैं। रचनात्मकता में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपके करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही आप कुछ नया सीखेंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए बुध का श्रवण नक्षत्र में जाना खुशियां लेकर आ सकता है। इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। प्रॉपर्टी या फिर निवेश करने के लिए ये अवधि अच्छी साबित हो सकती है। इस अवधि में घर, वाहन खरीद सकते हैं या फिर घर का निर्माण करा सकते हैं। दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। उच्च शिक्षा पाने का सपना भी पूरा हो सकता है।
कर्मफलदाता शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल या फिर दंड देते हैं। शनि एकलौता ग्रह है जो सबसे धीमी गति से चलते हैं। शनि 30 साल बाद राशि, तो वहीं 27 साल बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही शनि बसंत पंचमी के दिन गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद के दूसरे पद में प्रवेश करने वाले हैं। शनि की इस स्थिति पर बदलाव का असर इन तीन राशियों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है। जानें इन राशियों के बारे में
