
कॉलोनी वासियों की प्रमुख मांग


metropolis रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्लूए) द्वारा आय व्यय का विवरण दिए जाने, जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान एवं जलभराव से हुए नुकसान का मुआवज़ा देने, मैंटेनेंस के हस्तांतरण के समय बिल्डर कम्पनी पर छोड़ी गई करोड़ों रुपयों की धनराशि को वापस वसूल कर निवासियों को दिए जाने, भवनों का समुचित रखरखाव, हरित क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने, कॉलोनी से आवारा कुत्तों को हटाए जाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाकर एवं गार्ड्स की समुचित तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने आदि समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं इसी बीच Mrwa के द्वारा मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिए गए ,जिसको लेकर मेट्रोपोलिस में उबाल है।
हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड
वही जब विक्रांत फुटेला जो की MRWA के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स PRINT मीडिया शैल Global Times, को दिए अपने बयान में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मेट्रोपोलिस में लगातार सुधार किया जा रहा है। मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने के संदर्भ में उन्होंने बताया कि लंबे समय से मेंटेनेंस चार्ज नहीं बढ़ने से मेट्रोपोलिस के रखरखाव में कठिनाइयां आ रही है। इसीलिए मेट्रोपोलिस को दुरस्त करने के लिए मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया गया है। कुछ चुनिंदा लोग जिनका कार्य ही विरोध करना है । हमेशा विपक्ष की भूमिका में रहते हैं । ऐसे चुनिंदा लोग जिनकी संख्या 10 से 15 है। बाकी सभी मेट्रोपॉलिश्वासियों की सहमति से हमने मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया है।
ओमेक्स मेट्रोपोलिस सड़क को लेकर जिसमें अंडरपास बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। भारी विरोध प्रदर्शन के बीच जिसमें नारेबाजी भी की गई। उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने अपने इंटरव्यू में बताया कि सड़क बननी चाहिए। लेकिन अलग बननी चाहिए। यह सड़क केवल मेट्रोपोलिस और ओमेक्स वासियों की व्यक्तिगत सड़क है । हम सड़क का विरोध नहीं कर रहे हैं बराबर से एक सड़क और बनाई जा सकती है ,या फिर पुलिस चौकी सिडकुल के पास जो की पंतनगर के नक्शे में अभी विद्यमान है वहां से भी सड़क निकल जा सकती है। हम सड़क का विरोध नहीं कर रहे बल्कि समाधान के पक्ष में है
