उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने फिर जोर पकड़ लिया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से पारा भी करीब सात डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया।

Spread the love

केदारनाथ हाईवे बंद

केदारनाथ हाईवे पर तहसील से 100 मीटर रूद्रप्रयाग की तरफ पहाड़ी से चट्टान टूटने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

इन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, उत्तराखंड

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। अगले दो दिन प्रदेश में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बना रहने की आशंका है।

दून में बुधवार तड़के से ही हल्की से मध्यम बारिश का क्रम शुरू हो गया था। इसके बाद सुबह करीब नौ बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। दिनभर बादल छाये रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होती रही।

प्रदेश में मानसून की बारिश का सिलसिला तेज

मानसून की बारिश के फिर जोर पकड़ने से दून समेत आसपास के क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला तेज हो गया है। इसके साथ ही दून में 24 घंटे में अधिकतम तापमान में भी करीब सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

दून में बुधवार को दिनभर में आशारोड़ी क्षेत्र में सर्वाधिक 80 मिमी वर्षा हुई। इसके साथ ही कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, शुक्रवार को वर्षा का क्रम फिर कुछ धीमा हो सकता है।

शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 28.2 24.6
ऊधमसिंह नगर 36.1 28.4
मुक्तेश्वर 20.5 16.5
नई टिहरी 23.9 19.2

Spread the love