दरअसल पीएमजी श्री राजकीय विद्यालय मुस्लिम बाहुल खताड़ी क्षेत्र में स्थित है। इस विद्यालय में करीब तीन सौ से साढ़े तीन सौ के करीब छात्र कक्षा छह से 12 वी तक अध्ययन करते हैं।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
दो सौ छात्रों को जुमे की नमाज के लिए भेजा जाता है घर
शिक्षकों के अनुसार करीब दो सौ छात्रों को जुमे की नमाज के लिए एक घंटा घर भेजा जाता है। ऐसा इसलिए किया गया कि शुक्रवार को छात्र सुबह से ही स्कूूल नहीं आते थे। जिससे छात्रों की हर शुक्रवार को अनुपस्थिति लगने के साथ ही उनका पाठयक्रम भी छूट भी जाता था।
छात्रों का पाठयक्रम छूटने पर शिक्षकों को भी परेशानी होती थी। स्कूल की अन्य गतिविधि होने पर भी बच्चे शुक्रवार को स्कूल नहीं आते थे। जिसके लिए अभिभावकों की बैठक विद्यालय में बुलाई गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के पूरे दिन अनुपस्थित होने की जानकारी दी। अभिभावकों ने बच्चों को जुमे के दिन स्कूल भेजने के लिए हामी भरी। लेकिन तय किया शुक्रवार को बच्चे को एक घंटा जुमे की नमाज के लिए घर भेजा जाएगा। जिसके बाद अब बच्चों को शुक्रवार को एक से डेढ़ घंटा नमाज के लिए घर भेजा जाता है।
करीब दो सौ मुस्लिम बच्चे हैं, उन्हें शुक्रवार को पूरा अवकाश नहीं दिया जाता है। अभिभावकों की मांग के अनुसार उनके बच्चों को शुक्रवार को एक घंटा नमाज के लिए घर भेजा जाता है। अभिभावक अपने बच्चों को लेने आते हैं, फिर एक घंटे बाद छोड़ जाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होती है। – तिलक जोशी, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय रामनगर।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भी ऐसे हालात
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भी ऐसे ही हालात हैं। यहां जीआइसी बनभूलपुरा में अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को कम छात्र आते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य योगिता सिंह का कहना है कि विशेष कारण के इतर बच्चों को अवकाश नहीं दिया जाता है।
शुक्रवार को मुस्लिम छात्रों को आधा दिन अवकाश देने पर सौंपा ज्ञापन
रामनगर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शैक्षिक मानकों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पीएमजी श्री राजकीय विद्यालय में मुस्लिम वर्ग के छात्रों को शुक्रवार को आधा दिन का अवकाश दिया जा रहा है।
विद्यालय में शैक्षिक मानकों के विरूद्ध छात्रों को शुक्रवार को आधा दिन का अवकाश दिया जा रहा है। इस तरह का शैक्षिक नियमावली में कोई प्रावधान नहीं है। सूरज चौधरी ने कहा इस तरह की परंपरा से सामाजिक विघटन का खतरा बढ़ रहा है।
इस दौरान जिला मंत्री सूरज चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख हृदेश शर्मा, अंजलि रावत, सुचिता, नमन अग्रवाल, हरीश प्रकाश मौजूद रहे। उधर विद्यालय के शिक्षक अजय धस्माना ने बताया कि बच्चों को शुक्रवार को आधा दिन का अवकाश नहीं दिया जाता है। बच्चे नमाज पढ़ने के बाद विद्यालय आ जाते हैं।