रुद्रपुर चौधरी योगेन्द्र सिंह जी के ग्राम मुकुंदपुर फार्म-हाउस पर उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर द्वारा नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी मा0 अजय भट्ट जी का भव्य समारोह आयोजित कर बुके एवम शॉल ओढ़ा कर स्वागत एवम अभिनंदन किया गया।

Spread the love

उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर
उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर द्वारा भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को पूरा समर्थन

उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर के समस्त सम्मानित जनों ने शत प्रतिशत मतदान कराने का आश्वासन दिया।

साथ ही भट्ट जी को रिकार्ड तोड़ मतों से विजय दिलाने का आश्वासन भी दिया। सभा में डॉक्टर देवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष जाट महासभा रुद्रपुर उपेंद्र चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी चौधरी, श्रीअमित नारंग जी ,योगेंद्र सिंह अध्यक्ष गदरपुर जाट महासभा चौधरी गुलाब सिंह सिरोही अध्यक्ष कुमायूं मंडल उत्तराखंड जाट महासभा चौधरी हरवीर सिंह संरक्षक जाट महासभा रुद्रपुर डॉक्टर कर्मेंद्र सिंह डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह , चौधरी प्रदीप सांगवान जी ,हरजीत राठी जी, केपी सिंह राठी जी,
पुष्पेंद्र सिंह जी,मनोज तोमर , दीपक लोहाच,सुधीर डागर जी,प्रवीण तोमर जी, चौधरी रिशिपाल जी, ढाका जी,
विकास डागर, रमन चौधरी,
गगन चौधरी, विनीत चौधरी, राजकुमार जी, नेहुल चौधरी,मनोज वशिष्ठ जी, राजीव वर्मा जी एवं सैकड़ो की संख्या में जाट महासभा उत्तराखंड के लोग उपस्थित थे जाट महासभा उत्तराखंड रुद्रपुर माननीय अजय भट्ट जी की अधिक से अधिक मतों से विजय होने की कामना करती है।
लोक सभा नैनीताल उधम सिंह नगर के भाजपा प्रत्याशी माननीय अजय भट्ट जी ने आज यहां ग्राम मुकुंदपुर में अपने और बीजेपी सरकार में मोदी जी द्वारा किए किए कार्यों की व्याख्या की। जिसके चलते स्वास्थ्य से संबंधित आयुष्मान भारत के तहत हर नागरिक को स्वास्थ्य संबंधी मिलने वाला 5 लाख तक का लाभ , उधम सिंह नगर में एम्स का सैटलाइट सेंटर, संजय वन का सौंदर्य करण, अच्छे और खुले राष्ट्रीय तथा राज्य मार्गों के बारे में किए गए कार्यों को के बारे में बताया और आगे भी मोदी जी के साथ भारत का विकास में और ज्यादा प्रगतिशीलवे करने के लिए वचन दिया ।
माननीय अजय भट्ट जी ने आने वाली 19 अप्रैल को हर नागरिक से मतदान करने के लिए अपील की।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ प्रिंट मीडिया :शैल ग्लोबल टाइम्स/ संपादक :अवतार सिंह बिष्ट! प्रवक्ता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड//


Spread the love