नेनीताल, 10 अगस्त नैनीताल के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की पत्नी अनीता कांडपाल ने हल्द्वानी के अन्य प्रतिष्ठित व चर्चित व्यवसायी परिवार सहित छह लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Spread the love

उन्होंने आरोप लगाया है कि खंडेलवाल परिवार ने उन्हें धोखे में रखकर बैंक में बंधक संपत्ति बेच दी। इस मामले में बैंक कर्मियों की मिलीभगत का भी संदेह जताया गया है। पुलिस ने सभी आराेपिताें के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

कोतवाली पुलिस के अनुसार अनीता कांडपाल ने बताया कि उनके पति गिरीश चंद्र कांडपाल, जाे नैनीताल शहर में सरस्वती स्वीट्स के मालिक हैं। उन्होंने प्रतीक खंडेलवाल से बड़ा बाजार मल्लीताल में एक संपत्ति खरीदी थी। इस संपत्ति का रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल 2023 को हुआ था और तब से कांडपाल परिवार इस स्थान पर रेस्टोरेंट चला रहा है।

अनीता कांडपाल ने बताया कि 18 अक्टूबर 2023 को उन्हें यह जानकारी मिली कि इस संपत्ति पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एक नोटिस चस्पा है। इसके बाद उन्हें पता चला कि यह संपत्ति बैंक के पास बंधक थी, जिसकी जानकारी प्रतीक खंडेलवाल ने उन्हें नहीं दी थी। इस संबंध में गिरीश चंद्र कांडपाल ने उसी दिन यानी 18 अक्टूबर 2023 को खंडेलवाल परिवार से संपर्क किया, जिन्हाेंने उन्हें आश्वासन दिया कि चिंता की कोई बात नहीं है और बैंक से बातचीत जारी है। हालांकि बैंक के कर्मचारी अनुभव तिवारी से 21 अक्टूबर को संपर्क करने पर भी कोई समाधान नहीं निकला।

शिकायत में कहा गया है कि खंडेवाल परिवार ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए उन्हें यह संपत्ति बेच दी और बैंक कर्मचारियाें की मिलीभगत से धाेखाधड़ी की। इस संबंध में हल्द्वानी के हीरा नगर निवासी श्री जय गुरु ज्वेलर्स से संबंधित प्रतीक खंडेलवाल, उनके पिता प्रदीप खंडेलवाल, भाई पार्थ खंडेलवाल, दिव्या खंडेलवाल, सुशीला खंडेलवाल और बैंक कर्मचारी अनुभव तिवारी के विरुद्ध पुलिस में नामजद शिकायत शिकायत दर्ज की गई है।

अनीता कांडपाल ने आराेप लगाया है कि खंडेलवाल परिवार और बैंक कर्मचारी मिलकर उन्हें लगातार धमका रहे हैं और कोई कानूनी कार्रवाई न करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने सभी संबंधितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत यानी धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। नगर कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले में साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं और आरोपितों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।


Spread the love