हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल इलाके में मॉड्यूलर किचन के सामान का कारोबारी नूर बख्श गुरुवार रात अपनी दुकान में काम करने वाली युवती के दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंच गया। उसे देखकर लोगों ने हंगामा करते हुए पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Spread the love

शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर कुछ संगठनों से जुड़े लोगों ने छड़ायल में उसकी दुकान और मकान पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान नूर बख्श के मकान और मकान के बाहर बनी दुकान में तोड़फोड़ कर दी।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

गुस्साए लोगों ने उसके मकान में खड़ी तीन बाइकों में आग भी लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत किया। वहीं जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच के बाद कारोबारी के भवन का नक्शा न मिलने, आवासीय भवन परिसर में दुकानें बनाने और अन्य बिंदुओं के आधार पर मकान को सील कर दिया है।

नूर बख्श छड़ायल क्षेत्र में गैस गोदाम रोड स्थित देवगंगा विहार में मकान खरीदकर करीब तीन-चार साल से पत्नी और बच्चों के साथ यहां रह रहा है। घर में बाहर उसकी हिन्दुस्तान मॉड्यूलर किचन नाम से दुकान है।

गुरुवार रात वह अपनी दुकान में काम करने वाली एक युवती के दमुवाढूंगा स्थित घर पहुंचा गया। वहां स्थानीय लोगों ने उसे युवती के साथ देखकर हंगामा कर दिया। नूर बख्श के खिलाफ शुक्रवार को काठगोदाम थाने में शांति भंग की धारा के तहत चालानी कार्रवाई की है।

शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फिर चाहें वह किसी भी समुदाय या संगठन से जुड़े हों।

पीएन मीणा, एसएसपी, नैनीताल

आरोपी के घर में घुसी आक्रोशित भीड़,परिवार गायब

हल्द्वानी के मॉडॺूलर किचन के कारोबारी नूर बख्श को दमुवाढूंगा में युवती के साथ गुरुवार को देखने के बाद शुक्रवार को भड़की भीड़ छड़ायल के देव गंगा विहार में कारोबारी के घर में घुस गई। क्रुद्ध लोगों ने उसके घर में लगे शीशे तोड़ दिए। घर पर खड़ीं तीन बाइकों में आग लगा दी।

हालात संभालने में पुलिस को करीब तीन घंटे जूझना पड़ा। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी ने खुद मोर्चा संभाला। कोतवाली, मुखानी और काठगोदाम थाने की फोर्स व पीएसी बुलानी पड़ी। उधर, डीडीए ने जांच में खामियों पर कारोबारी के भवन को सील कर दिया।

दो बाइक हल्की जलीं, एक फूंकी

जब कुछ संगठनों के सदस्य और स्थानीय लोग नूर बख्श के मकान के बाहर इकट्ठा हुए, तब वहां तीन बाइकों के साथ ही मॉड्यूलर किचन का सामान भरा था। भीड़ में से कुछ लोगों ने इन बाइकों में आग लगा दी। एक बाइक तो पूरी तरह फूंक दी। दो बाइकें पुलिस ने पूरी जलने से बचा लीं।

वहीं जानकारी में आया कि लोगों ने महिलाओं को सड़क जाम करने के लिए उकसाया। मकान के मानक पूरे न होने पर किया सील जिला प्राधिकरण की टीम ने भी मकान के मानक पूरे न होने के चलते उसे सील कर दिया। अब नूर बख्श को विकास प्राधिकरण कोर्ट में पेश होकर अपना जवाब दाखिल करना होगा।

महिलाएं बोलीं, इलाके में शोहदे करते हैं परेशान

भीड़ शांत हुई तो अधिकारियों को राहत मिली। कुछ स्थानीय महिलाओं ने सीओ नितिन लोहनी से शिकायत की कि कॉलोनी में एक महिला के घर कुछ युवतियां सिलाई सीखने आती हैं। पिछले पांच-छह दिनों से कुछ शोहदे उन्हें परेशान कर रहे हैं।

सीओ ने तत्काल मुखानी एसओ विजय मेहता को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ये रहे शामिल कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ मुखानी विजय मेहता, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा आदि ररहे।

दंगा करने वालों से सख्ती से निपटेंगे धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून में हुए बवाल में सख्ती से निपटने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि देवभूमि में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दंगा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नए दंगारोधी कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

‘शहर का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई हो’

मुस्लिम मुत्तेहदा महाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को ज्ञापन देकर शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस प्रतिनिधिमंडल में इंतजार हुसैन, निसार अहमद अंसारी, मौलाना कारी अब्दुल हसन रिजवी, मुजाहिद हुसैन, मो. सालिम सिद्दीकी, सय्यद रेहान मियां आदि शामिल रहे।


Spread the love