![](https://hindustanglobaltimes.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-12-at-6.05.15-PM.jpeg)
![](https://hindustanglobaltimes.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-24-at-11.53.49-AM.jpeg)
उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर, रुद्रपुर, लालपुर, काशीपुर और आईटीआई क्षेत्र में छोटी बड़ी कई औद्योगिक इकाइयां हैं. इन इकाइयों में लाखों की संख्या में महिलाएं और पुरुष काम करते हैं. औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाली महिलाओं को साथ कई बार चैन स्नैचिंग, लूट, झपटमारी, छेड़छाड़, यौन शोषण समेत कई आपराधिक घटनाएं होती रहती है. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा 16 सदस्यीय पिंक फोर्स गठन कर रहे हैं. पिंक फोर्स में चार टीम को गठन किया जाएगा, प्रत्येक टीम में एक महिला दरोगा और तीन महिला कांस्टेबल शामिल होगी.
![](https://hindustanglobaltimes.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241107-WA0013.jpg)
![](https://hindustanglobaltimes.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240910-wa00071309192377781896551.jpg)
इनको मिलीं पिंक फोर्स में जिम्मेदारी
पिंक फोर्स में 16 सदस्यीय टीम होगी, इनमें 4 महिला दरोगा और 12 महिला सिपाही होगी. इनको चार टीमों में बांटा जाएगा, पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में एसआई नेहा ध्यानी, सिडकुल क्षेत्र लालपुर किच्छा क्षेत्र में नीलम मेहरा, काशीपुर महुआखेड़ा आईटीआई क्षेत्र में एसआई नीमा बोरा और सितारगंज क्षेत्र में सोनिया जोशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन स्थानों पर तैनात होगी फोर्स
- सिडकुल लालपुर किच्छा क्षेत्र के रामेश्वरपुर गेट के पास
- सिडकुल पंतनगर के सिडकुल चौराहे पर
- सिडकुल सितारगंज में लेबर चौक सिडकुल पर
- काशीपुर महुआखेड़ा आईटीआई में महुआ खेड़ा चौराहे पर
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक फोर्स का गठन
उधम सिंह नगर जिले के एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि, जिले के पंतनगर, लालपुर, काशीपुर आईटीआई और सितारगंज क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र हैं. जहां हजारों की संख्या में महिलाएं काम करने जाती है. महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग, लूट, झपटमारी, छेड़छाड़, यौन शोषण समेत कई आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती थीं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को कम करने के लिए पिंक फोर्स का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में एक दरोगा और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. पिंक फोर्स के लिए चार अलग अलग पोस्ट भी निर्धारित कर दी गई है. पीड़िता यहां जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.
![](https://hindustanglobaltimes.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-07-09-at-12.57.21-PM.jpeg)