उत्तराखंड निकाय चुनावी रण में अब बड़े नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा के मेयर प्रत्याशी के प्रचार में जहां मंत्री से लेकर विधायक तक जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मैदान में उतर गए हैं।

Spread the love

धामी के नेतृत्व में हो रहा चहुंमुखी विकास : विकास शर्मा प्रदेश मंत्री मेयर प्रत्याशी नगर निगम रूद्रपुर नियर प्रत्याशी विकास शर्मा जोरदार तरीके से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं ।विधायक श्री अरोड़ा पूर्व नगर निगम अध्यक्ष रामपाल सिंह, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश परिहार, राज्य मंत्रीउत्तम दत्ता, पूर्व मेयर पति सुरेश कोहली , सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, चुनावी मैदान में डटे हैं ।वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल विकास शर्मा मेयर प्रत्याशी के लिए रोड टू डोर कन्वेंशन कर रहे हैं ।विकास शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मोहनखेड़ा बड़े राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। मोहनखेड़ा ने राजनीतिक धुरंधरों को सोचने पर मजबूर कर दिया गया है। अभी मतदान का काफी समय है। मोहनखेड़ा जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं । मतदाताओं को लुभाने के लिए रुद्रपुर की समस्याओं को जिसमें जमीन का मालिकाना हक, स्मार्ट सिटी पर नाम पर उजड़ गए लोग, स्मार्ट मीटर ,गांधी पार्क, स्वास्थ्य, शिक्षा ऐसे कई मुद्दों को लेकर मतदाताओं को लुभाने में कामयाब हो रहे हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बहेड भी चुनावी समर में कूद चुके हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा वार्ड नंबर 39 में कांग्रेस के पक्ष में डोर तो डोर काफिले के साथ चल रहे हैं।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न वार्डों में हुई चुनावी सभाओं में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा हैं।

भाजपा सरकार में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता का विश्वास है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, संजय नौटियाल, सभी पार्षद प्रत्याशी आदि उपस्थित रहे। उधर, सेवलाकलां में विधायक विनोद चमोली ने पार्षद प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन पर कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य हुए हैं।

चुनाव प्रचार के लिए जोर -शोर से जुटे हैं विधायक

पार्टी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने जहां रविवार को मसूरी विधानसभा के दस वार्डों में प्रचार किया और हर वार्ड में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उनके साथ रहे। सोमवार को कैंट विस में विधायक सविता कपूर मेयर प्रत्याशी के साथ दस वार्डों में घूमी। मंगलवार को धर्मपुर विस में विधायक विनोद चमोली ने अपने वार्ड के दस वार्डों का शेड्यूल तैयार करवाया है। रायपुर, डोईवाला और सहसपुर विधानसभा के भी दून नगर निगम से लगे वार्ड में प्रचार का शेड्यूल सम्बंधित विधायकों की सहमति से तैयार किया जा रहा है।


Spread the love