सभी क्रिकेट बोर्ड को इस तारीख अपनी टीमों का ऐलान करना है। लेकिन इसी भारतीय टीम की ओर से एक खबर आ रही है कि टीम का ताकत बढ़ाने के लिए टीम में 4 बेहद खतरनाक गेंदबाज शामिल होंगे। जिसमें जसप्रीत बुमराह बुमराह को का नाम सबसे तेज आ रहा है।


ये 4 गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बीच खबर आ रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट्स है कि टीम में शामिल किए गए 4 तेज गेंदबाजों में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का होगा। बुमराह के लिए अटकलें लगाई जा रहीं थी शायद बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा ना हो लेकिन अब यह साफ होता दिखाई दे रहा है।
बता दें अभी हाल ही में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा था। बुमराह ने इस पूरी सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे। बुमराह हर परिस्थिती में विकेट निकालकर लाते हैं।
मोहम्मद शमी
चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर तेज गेंदबाज अपनी जगह पक्कि करने वाले दूसरे खिलाड़ी मोहम्मद शमा हो सकते हैं। शमी पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं । जिस कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि अटकलें तो चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी आ रही हैं।
बता दें शमी साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि लंबे समय के बाद वह रिकवरी करके घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते नजर आए। अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिकवर करके टीम का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं।
मोहम्मद सिराज
चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाज के लिए टीम में अगली दावेदारी मोहम्मद सिराज की आती है, वह भी रेस में काबिज हैं। हालांकि अगर सिराज का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन की बात करें तो वह कुछ खास नहीं था। इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। सिराज भी विपक्षी गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान की क्षमता रखते हैं। जिस कारण बीसीसीआई सिराज को टीम में शामिल कर सकती है।
अर्शदीप सिंह
चैंपियंस ट्रॉफी की अगली दावेदारी अर्शदीप सिंह करते हैं। अर्शदीप के हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। मौजूदा समय में वह अर्शदीप लिस्ट ए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसमें वह टीम के लिए कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अर्शदीप ने घरेलू क्रिकेट में हाल ही में 5 विकेट हॉल भी लिया है।

