दे श में पेपर लीक मामले को लेकर सवालों के घेरे में बनी हुई संस्था एनटीए फिर से विवाद में आ गई है। दरअसल, शनिवार को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नीट यूजी और CSIR नेट यूजी का रिजल्ट जारी किया था, लेकिन अब यह रिजल्ट भी चर्चा का विषय बन गया है।

Spread the love

नीट यूजी सिटी वाइज और सेंटर वाइज रिजल्ट में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।81 हजार से अधिक कैंडिडेट्स के 600 से अधिक मार्क्सनीट यूजी सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट में कुल उम्मीदवारों में से 81,000 से अधिक उम्मीदवारों (या 3.49 प्रतिशत) ने इस साल परीक्षा में 720 अंकों में से 600 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। पिछले साल यह आंकड़ा कुल स्टूडेंट्स की उपस्थिति का 1.43 प्रतिशत था। पिछले साल 29,351 उम्मीदवार ऐसे थे जिन्हें 600 या उससे अधिक मार्क्स मिले थे। 2022 में 21,164 उम्मीदवार ऐसे थे।23.5 लाख उम्मीदवारों का रिजल्ट हुआ जारीबता दें कि शनिवार को एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए लगभग 23.5 लाख उम्मीदवारों का रिजल्ट फिर से जारी किया। पेपर लीक होने के चलते ही यह एग्जाम विवादों में था। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो वहां से न्यायालय ने फिर से परिणाम जारी करने का निर्देश जारी किया।ये डेटा भी चौंकाने वालाएनटीए के डेटा से पता चलता है कि नीट यूजी सिटी वाइस और सेंटर वाइस रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा आयोजित होने वाले कुल 4,750 केंद्रों में से 100 से अधिक केंद्रों पर उच्च स्कोर वाले उम्मीदवारों (720 अंकों में से 600 से अधिक अंक) की हिस्सेदारी राष्ट्रीय औसत से तीन गुना से अधिक थी।गुजरात और राजस्थान के सेंटर भी चर्चा मेंनीट यूजी सिटी वाइस और सेंटर वाइस रिजल्ट में हाई स्कोर हासिल करने वाले अधिकतर बच्चे गुजरात से हैं। गुजरात में राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक मार्क्स हैं। वहीं सीकर सेंटर पर भी 8 उम्मीदवारों क 700 से अधिक नंबर्स हैं। राजकोट के एक सेंटर पर 12 से अधिक छात्रों को 700 से अधि, 115 छात्रों को 650 से अधिक और 259 छात्रों के 600 से अधिक मार्क्स हैं।


Spread the love