Spread the love

रूद्रपुर 04 मई उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के तत्वावधान में विभिन्न साहसिक खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन समय..समय पर किया जा रहा है जिस क्रम में आगामी 06 मई 2024 से अग्रेत्तर तिथियों तक पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत पी1,पी2 एवं पी3 कोर्सों का संचालक जनपद टिहरी में किया जाएगा । उक्त प्रशिक्षण शिविर हेतु जनपद उधम सिंह नगर के 18 से 30 वर्ष आयु के शिक्षित बेरोजगार युवा जो मानसिक वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हो तथा साहसिक खेलों में विशिष्टता प्राप्त कर रोजगार वीरचंद सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे योजना) से जुड़ने हेतु अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भर कर जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल (कयाकिंग,कनोइंग वरोइंग) बौर जलाशय गूलरभोज में प्रस्तावित होने के दृष्टिगत आगामी जून के प्रथम सप्ताह में बौर जलाशय गूलरभोज में दस दिवसीय कयाकिंग प्रशिक्षण केवल बालिकाओं हेतु किया जा रहा है । मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ 14 से 25 वर्ष की छात्राएं जो ( तैराकी में निपुण हो) प्रतिभा कर सकती है। उक्त नि रूशुल्क प्रशिक्षण हेतु भोजन, आवास, बिस्तर, एवं तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी । पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्रों से प्रतिभागियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा। प्रतिभागी निर्धारित आवेदन पत्र जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर अपना आवेदन भर कर किसी भी कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी जिला पर्यटन विकास अधिकारी अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं । अधिक जानकारी हेतु कृपया जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय

खटीमा 04 मई, 2024_
विगत 01 मई को राजा डसीला पुत्र प्रतिपाल सिंह निवासी डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ थाना झनकैया क्षेत्र के शारदा नहर में नहाते समय नहर में डूब गया था।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देश पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार खोज की जा रही थी। जिसकी आज शनिवार को चौथे दिन टीमो द्वारा नहर से शव को खोज कर बाहर निकाला गया। जिलाधिकारी ने खटीमा में पोस्ट मॉडम हाउस पहुंच कर दुःख व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिस्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस आदि उपस्थित थे।

डीआईओ


Spread the love