शैल परिषद के सभी सम्मानित सदस्यों को नमस्कार साथियों कल 3 तारीख को सुबह 7:00 बजे गोलज्यु के आरती के बाद नवनिर्मित धुनी का पूजन होगा जिसमें आप सब परिवार सादर आमंत्रित हैं सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में 7:00 बजे गोलज्यु मंदिर में पहुंचे उसके बाद एक बैठक भी होनी है जिसमें 5 तारीख को चंपावत से आ रही गोलज्यु यात्रा और शाम को गोलज्यु जागर लगेगा उसके बारे में विचार विमर्श किया जाएगा धन्यवाद
Related Posts
BJP ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर उम्मीदवार रिपीट कर दिए हैं। किसी भी तरह का प्रयोग करने से बचते हुए पार्टी की चुनाव समिति ने टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है।भाजपा ने उत्तराखंड में तीन सीटों पर किए प्रत्याशी रिपीट, दो पर हो सकता है प्रयोग
- Avtar Singh Bisht
- March 3, 2024
- 0