रामनगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एंबुलेंस में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की गई। बुधवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Spread the love

इसकी जानकारी होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि उसने नौकरी के लिए रामनगर सब्जी मंडी निवासी सलीम से बात की थी। आरोपी ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस चलाता है और वह उसे नौकरी दिला देगा। बताया कि आरोपी सोमवार को उसे निजी अस्पताल की एंबुलेंस से काशीपुर की ओर ले गया। इसी समय उसने उसके साथ अश्लील हरकत की जिस पर उसने खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और फोन पर परिजनों को आपबीती बताई।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता भूपेंद्र सिंह अधिकारी, ०, आवास विकास, पोस्ट भोटिया पडाव, हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड –

बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री सूरज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली का घेराव किया। कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को टीम गठित कर आरोपी को रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। -सुमित पांडेय, सीओ, रामनगर।


Spread the love