नगला पहुंचने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love

   नगला नगर पालिका क्षेत्र में बसे हुए 738 परिवारों के संबंध में देहरादून में मंत्री मंडलीय उप समिति द्वारा कुमाऊं कमिश्नर की अध्यक्षता में जियोग्राफिकल सर्वे आफ इंडिया से नपत कराकर वन भूमि की सीमा एवं लोक निर्माण विभाग की सीमा सड़क के केंद्र से 50 फुट दोनों ओर नापकर नए सिरे से नाप करने के निर्णय पर नगलावासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आज नगला पहुंचने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया।
ज्ञात हो की 4 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति द्वारा नगला के 738 परिवारों को उजाड़ने की दृष्टि से हाई कोर्ट में एक P.I.L डाल दी गई थी जिसमें नगला के सभी 738 परिवारों को अतिक्रमणकारी बताया गया, नगलावासियों का आरोप है कि उनकी कोर्ट बात सुने बिना प्रशासन द्वारा गलत तथ्यों पर उन्हें अतिक्रमणकारी मानकर कोर्ट में हलफनामा दिया गया जबकि वास्तविकता यह है कि नगला से सटे जंगल एवं तराई स्टेट फॉर्म का किसी फिक्स पॉइंट से सीमांकन नहीं किया गया।


शुक्ला की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला को नगर पालिका घोषित किया तथा नगला को बचाने का वादा किया, तब यह भरोसा दिलाया कि नगलावासियों की पूरी बात सुनी जाएगी।

उनके द्वारा प्रदेश के इस तरह के मामलों की सुनवाई के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में गठित मंत्री मंडलीय उप समिति के समक्ष पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मंत्री सौरव बहुगुणा के माध्यम से एक बैठक 11 अगस्त को शासन में आहूत कराई, जिसमें सभी विभागों के सचिव व अन्य अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जंगल की भूमि का सीमांकन अब जियोग्राफिकल सर्वे आफ इंडिया की विशेषज्ञ टीम करेगी तथा पी0डब्ल्यू0डी0 सड़क के सेंटर से अपना क्षेत्र तय करेगी तथा कुमाऊं कमिश्नर की अध्यक्षता में यह समिति तीन माह में अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी, उसमें यदि त्रुटि पाई गई तो उसे ठीक करके फिर से हलफनामा तैयार कर कोर्ट में दिया जाएगा।
नगला वाले इसे अपनी जीत मानकर हर्षित है तथा इसलिए आज ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए इस हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं जनपद से मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताते हुए नगला वासियों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आपके साथ खड़ी है तथा सरकार इस नाप के बाद वस्तु स्थिति हाईकोर्ट एवं अन्य कोर्ट में रखेगी हर हाल में नगला को बचाया जाएगा। स्वागत करने वालों में सचिन शुक्ला, महेंद्र कुमार वाल्मीकि, धनौज यादव, नारायण सिंग अरमोली, रामू बिस्ट, पप्पी बिस्ट, अनिल वर्मा, सुनील रोहिला, विकेश, विजय कुशवाहा, अमित, काली चरण, वीरेंद्र यादव, हरीश जोशी, कमलेश कन्नोजया, संतोष शुक्ला, सत्येंद्र रावत, B B मिश्र, धीरज, विदेशी प्रसाद, अंगद यादव, अशोक, संतोष चौहान, मनोज यादव, उमेश चंद्र जोशी, भोला, मुन्ना, राधेश्याम, जयकारनाथ गुप्ता,शंकर साहू समेत सैकड़ों नगलावासी उपस्थित थे।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love