द्वाराहाट अल्मोड़ा उत्तराखंड के शिल्पी विपिन त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि पर द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में विपिन त्रिपाठी विचार मंच ने एक वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया ।
आयोजन से पूर्व द्वाराहाट के त्रिमूर्ति चौक पर स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी, मदन मोहन उपाध्याय, हरिदास कांडपाल जी की मूर्तियों पर माल्यार्पण करके उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
बैठक में संगोष्ठी में जनपद अल्मोड़ा के अतिरिक्त नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत ,रामनगर, गैरसैण आदि सीमांत पर्वती क्षेत्र के स्वर्गीय बिपिन त्रिपाठी विचार मंत्र के कामरेड सिपाहियों ने हिस्सेदारी की।
मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि काशी सिंह एरी,अल्मोड़ा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कांता रावत ,ब्रह्मानंद डालाकोटी, डॉक्टर पुष्पेश त्रिपाठी, पीपीएस अधिकारी मोहन कांडपाल,एवं जगदीश बुधनी, नीरू आर्य, कैलाश चंद्र भट्ट ,बीटीसी मेंबर नारायण सिंह अधिकारी ,कुंदन , दान सिंह राणा ,गोपाल सिंह रौतेला, गजेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत प्रतिनिधि जगदीश रौतेला, चंद्रशेखर जोशी, हेमलता रावत ,भगवती देवी, संजय मठपाल, द्वाराहाट किताब कौतिक के प्रतिनिधि हेम पंत की पूरी टीम, प्रमुख आंदोलनकारी ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की सभी वक्ताओं ने जल, जंगल, जमीन, राजधानी, पलायन ,बेरोजगारी ,मूल निवास 1950 ,सशक्त भू कानून, पहाड़ की बुनियादी सुविधा स्वास्थ्य शिक्षा, दुर्घटनाग्रस्त सड़क गैर उत्तराखंड के कोचिंग सेंटर, जंगली जानवरों का आतंक कृषि पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। सभी वक्ताओं ने को तत्काल। गैरसैण को स्थाई राजधानी बनवाए जाने की मांग की, वक्ताओं ने यह भी ऐलान किया कि राज्य आंदोलनकारी की राज्य आंदोलन के तर्ज पर एक और आंदोलन की जरूरत को महसूस किया। साथ ही साथ 1 सितंबर को गैरसैण कुच का ऐलान भी किया है। विजेंद्र सिंह bajetha बीरू पहाड़ी द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड के शिल्पी विपिन त्रिपाठी, इंद्रमणि बडोनी ,डॉक्टर डीडी pant ,जसवंत सिंह बिष्ट ,बाबा मोहन उत्तराखंडी ,बेलमती चौहान, हंसा दनाई आदि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उत्तराखंड को देश का अग्रिम प्रदेश बनाने मैं राज्य आंदोलनकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।।