एक फरवरी की सुबह एसएच अस्पताल के पास दुकानदार राकेश को घायल कर लूटने हुई थी। सोमवार देर रात लूट के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल और नगदी बरामद की है।

Spread the love

जबकि लूट में शामिल उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार रात में सिडकुल रोड नैनीताल ऑर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। हल्द्वानी से आ रहा बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी ने अपना नाम विकास पाल उर्फ विक्की उर्फ मुर्गा निवासी बिहारी कालोनी ओपन यूनिवर्सिटी के पीछे हल्द्वानी बताया। उसने अपने दो साथियों के नाम रोहित पाल निवासी फूलचोड़ा, चेतन सिंह निवासी हरिपुर नमन सिंह बताए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने घटना की जानकारी ली है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

घायल को भर्ती कराया

एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि लूट के आरोपियों पर हल्द्वानी क्षेत्र में भी वारदात करने की जानकारी मिली है। पुलिस आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रही है। आरोपी के पास से लूटा मोबाईल, एटीएम कार्ड व 1100 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने बाइक भी सीज कर दी। पुलिस मुठभेड़ में फायर में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से उसे हायर सेंटर रेफर किया है। एसएसआई बिक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

दुकान में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर दुकानदार को किया था घायल

सितारगंज। एक फरवरी की सुबह एसएच अस्पताल के पास झोपड़ी में बनी दुकान में बदमाश राकेश को घायल कर तीन हजार की नगदी और तीन मोबाइल लूट कर ले गए थे। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीं। सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की शिनाख्त कर ली। हल्द्वानी निवासी तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। सोमवार रात में मुठभेड़ में 24 वर्षीय विकास पाल उर्फ मुर्गा पुत्र जानकी पाल उर्फ राजू पाल निवासी सतपाल पेट्रोल पम्प बिहारी कलौनी ओपन युनिवर्सिटी के पीछे थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। विकास पाल ने पुलिस को बताया कि खोखे में रखी कुल्हाड़ी से दुकान स्वामी राकेश के सिर में वार किया था।


Spread the love