उत्तराखंड में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Spread the love

रुद्रपुर पंच मंदिर आवास विकास शिव शक्ति मंदिर,अटरिया मंदिर, पत्थरचट्टा आनंदी धाम मंदिर, बनखंडी मंदिर भारी संख्या में भक्तजन भगवान भोले को जलाभिषेक करने करने को अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। प्रातः काल से ही शिव भक्तों की लंबी लाइन लगी है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

*रूद्रपुर। शिवरात्रि के अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहर एवं आस पास के कई मंदिरों में जलाभिषेक किया और कांवरियों का स्वागत किया।* इस दौरान शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए ठुकराल ने सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित कई कार्यक्रमों में पूर्व विधायक ठुकराल को आयोजकों ने सम्मानित भी किया। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार रात श्री अमरनाथ्ज्ञ जी सेवा मण्डल द्वारा रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित श्री शिव जागरण में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर भगवान शिव का गुणगान सुना। इस दौरान उन्हें श्री अमरनाथ जी सेवा मण्डल के पदाधिकारियों ने मंच पर स्मृति चिन्ह देकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। वहीं बुधवार को शिवरात्रि पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहर के कई मंदिरों के साथ ही चंदेन फार्म स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं करतारपुर रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर और संजय नगर स्थित शिव मंदिर में भी जलाभिषेक किया और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान जगह जगह पूर्व विधायक ठुकराल ने कांवरियों का स्वागत किया और उन्हें प्रसाद भी वितरित किया। गल्ला मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में भी पूर्व विधायक ठुकराल को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी

हल्द्वानी देवल चौड़ स्थित मंदिर पर श्रद्धालु की लंबी लाइन शाम तक लगी रही । आसपास के स्थान के साथ-साथ दूरदराज के लोगों के भी आस्था का केंद्र है

आज चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी एवं उनके धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी जी द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया उसके उपरांत बनखंडी महादेव शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई माननीय मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना कर जलाभिषेक किया बनखंडी महादेव

पिथौरागढ़ में शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में आस्था उमड़ी। बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल, धारचूला, डीडीहाट, कनालीछीना, झूलाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह तड़के से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

श्रद्धालुओं ने विधिवत मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से परिवार की सुख-समुद्धि की कामना की। कई मंदिरों में भीड़ अधिक होने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

बालेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे से जुटी भीड़

बालेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर सुबह चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। सभी श्रद्धालु लाइन लगाकर दर्शन करते रहे। मंदिर के बाहर पूजा पाठ कराने के लिए पंडित बैठे रहे। पूजा-अर्चना का यह सिलसिला सुबह तड़के से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक जारी रहा।

भक्तों ने यहां रामगंगा नदी पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद भगवान का जलाभिषेक किया। करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया।

मंदिर के पुजारी गिरीश दत्त भट्ट ने सभी को बारी-बारी से गर्भ गृह में स्थित शिवलिंग के दर्शन कराए। शिवरात्रि पर यहां मेले का भी आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों के अलावा हल्द्वानी, काशीपुर, मुरादाबाद, जिला मुख्यालय से आए व्यापारियों ने यहां दुकानें लगाई।

जागेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि पर जागेश्वर धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ी। बुधवार सुबह से ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े रहे। पूरा जागेश्वर क्षेत्र बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंदिर समिति की ओर से बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया है। भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सड़क पर से अतिक्रमण को हटाकर यातायात सुगम रखा गया है। मंदिर समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि शिवरात्रि में धाम में करीब 15 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

चम्पावत में शिवरात्रि पर चम्पावत के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं ने तड़के स्नान कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। लोगों ने दिन भर उपवास कर पूजा अर्चना की।

बुधवार को चम्पावत चाराल में शिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शिवालयों में तड़के से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। बालेश्वर मंदिर, क्रांतेश्वर, डिप्टेश्वर, मानेश्वर, मल्लाड़ेश्वर, ताड़केश्वर, हरेश्वर, सप्तेश्वर, घटोत्कच, भागेश्वर और भोलेश्वर समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

मंदिरों में भगवान शंकर का प्रसाद भंगोटा तैयार किया गया। बालेश्वर मंदिर के महंत पवन गिरी, प्रकाश गिरी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई

महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रयागराज महाकुंभ में परिवार सहित संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई ।

इस अवसर पर श्री भट्ट ने मां गंगा, मां यमुना तथा मां सरस्वती जी के मिलन स्थल प्रयागराज के इस अभूतपूर्व दृश्य की अखंड एकता ने सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों में बासुदेव कुटुंबकम् के हमारे सिद्धांत को अत्यधिक बल प्रदान किया है।यह महापर्व संपूर्ण भारत को एक आध्यात्मिक धागे में पिरोता है-जहां भाषा, क्षेत्र से ऊपर उठकर करोड़ों श्रद्धालु एक ही संकल्प में लीन होते हैं।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।

सभी प्रदेश वासियों को #शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए। उनके आशीर्वाद से आपके हर कष्ट का निवारण हो और आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।

ॐ नमः शिवाय
#हर_हर_महादेव।अवतार सिंह बिष्ट अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद


Spread the love