राज्य आंदोलनकारी को आरक्षण बहाल होने पर द्वाराहाट में मिष्ठान वितरण हुआआंदोलनकारी ने खुशी जताई वीरेंद्र सिंह bajetha

Spread the love

द्वाराहाट अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने उप जिलाधिकारी द्वाराहाट श्री सुशील कुमार जी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को प्रेषित किया आंदोलनकारी ने 10% 36 आरक्षण दिए जाने बाबत तहसील परिसर में मिष्ठान वितरण भी किया और साथ ही साथ प्रदेश हित के चार मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी से पूर्ण करने का निवेदन किया प्रमुख रूप से उत्तराखंड की राजधानी स्थाई रूप से garsanमें बनवाई जाने की मांग रखी और प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करने की मांग को प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया एवं प्रदेश में मूल निवास 1950 को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग रखी और आंदोलनकारी na आगामी प्रदेश का होने वाला परिसीमन यहां की भौगोलिक स्थिति पर करवाई जाने की मांग रखी है👏 मिष्ठान वितरण कार्यक्रम एवं ज्ञापन प्रेषित में प्रमुख रूप से क्षेत्र के प्रमुख आंदोलनकारी मोहन चंद तिवारी जगदीश बुधनी चंदन सिंह नेगी सुरेश लाल शाह मनोज अधिकारी गोपाल सिंह रौतेला कैलाश चंद्र फुलारा गोपाल सिंह राणा कैलाश भट्ट वीरेंद्रbajetha के साथ-साथ दर्जन आंदोलनकारीyo ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love