
पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात संजीव गुप्ता ने वार्ड नंबर 10 राजा कॉलोनी के विपक्षी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी पर मतदाताओं को पैसे का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट डलवाने की सूचना दी थी।


किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने घायल का हाल जाना और जिला और पुलिस प्रशासन पर एक तरफा चुनाव कराने का आरोप लगाया।
थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे बताया कि यह सूचना गलत थी और इससे माहौल खराब किए जाने की कोशिश की गई। इस कारण संजीव को हिरासत में लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पैसे बांटने के आरोप में दो पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच मारपीट और पथराव भी हुआ। इसमें एक युवक और महिला चोटिल भी हुई है। बाद में एक पार्टी के कार्यकर्ता थाना ट्रांजिट कैंप भी गए। थाना प्रभारी पांडे ने बताया कि उन्होंने तहरीर देने के लिए कहा था, लेकिन वे तहरीर दिए बना ही वापस लौट गए।
