एक बार फिर मौसम की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बदलाव का असर देश के कई राज्यों शहरों में भी देखा जा रहा है. हालांकि मौसम की बदली इस चाल की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है.

Spread the love

कोविड 19 की तरह एक बार फिर लोग घरों से न निकलने को मजबूर थे उसी तर्ज पर अब मौसम आसमानी आफत के चलते भी लोगों को जब तक बहुत आवश्यक न हो घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो देश के 15 से ज्यादा राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश शीतलहर का खतरा मंडरा रहा है.

(संदेश)
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

इन इलाकों में बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल

देश के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. वहीं आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में इन राज्यों के 25 से ज्यादा जिलों में जोरदार हिमपात होने के आसार बने हुए हैं. शोपियां, कुलगाम, बारामुला, कठुआ से लेकर कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.

वहीं हिमाचल प्रदेस के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान हैं. जबकि उत्तराखंड में इस बार मौसम की बेरूखी से लोग परेशान हैं. उम्मीद के मुताबिक बर्फबारी न होने से पहाड़ी इलाके भी सैलानियों को तरस रहे हैं.

इन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है. आईएमडी की मानें तो आने वाले पांच दिन तक आंध्र प्रदेश से लेकर तमिलनाडु, पुद्दुचेरी रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं पूर्वोत्तर राज्य जैसे अमस, मिजोरम मणिपुर में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है.

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

बता दें कि उत्तर भारत से ज्यादातर इलाके शीतलहर की चपेट में हैं या आने वाले हैं. दरअसल पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. जबकि दिल्ली से लेकर यूपी हरियाणा में इन दिनों शीतलहर सर्द हवाओं ने लोगों ठिठुरा रखा है.

बिहार, झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में 22 दिसंबर तक घने कोहरे धुंध का पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों को देर रात अल सुबह घरों ने बहुत जरूरी काम होने पर ही निकलने की सलाह दी गई है. कुछ स्थानों पर स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी का भी ऐलान कर दिया गया है.


Spread the love