Deepa Matela,आधुनिकता के इस दौर में उत्तराखंड राज्य की कुमाउनी चित्रकला ऐपण गांवों से लेकर शहरों, कस्बों और महानगरों तक में लोक प्रिय हो रही हैं। इस क्षेत्र में रुद्रपुर की उत्तराखंड की लोककला ऐपण गर्ल के नाम से महसूर Deepa Matela जैसे कई युवा शौक या रोजगार एवं व्यवसाय के लिए नए प्रयोग कर रहे हैं।
Deepa Matela ने बताया,ऐपण को कई तरह के कलात्मक डिजायनों में बनाया जाता है, अंगुलियों और हथेलियों का प्रयोग करके अतीत की घटनाओं, शैलियों, अपने भाव विचारों और सौंदर्य मूल्यों पर विचार कर इन्हें संरक्षित किया जाता है, ऐपण के मुख्य डिजायन चौखाना, चौपड़, चाँद, सूरज, स्वास्तिक, गणेश, फूल-पत्ती तथा बर्तन आदि हैं, ऐपण के कुछ डिजायन अवसरों के अनुसार भी होते हैं.
Deepa Matela स्कूल समय से ही ऐपण कला की शौकीन रही है। और अब वह ऐपण को रोजगार से जोड़कर देख रही हैं। और उन्होंने बताया की उन्हें उत्तराखंड ही नहीं देश-विदेश से कई ऑर्डर भी आ रहे हैं। Deepa Matela का मानना है की आज के युवाओं को कलाक्षेत्र से जुड़ना चाहिए व हमारी संस्कृति को पहचानना चाहिए। उत्तराखंड के संदर्भ में उन्होंने आगे कहा की बढ़ते पलायन को देखकर दुःख होता है परंतु यदि हम मेहनत करें तो हम अपना बेहतर भविष्य इसी क्षेत्र में बना सकते हैं।
Deepa Matela ने ऐपण में लक्ष्मी चौकी, कुसन कवर, गणेश चौकी, लोटे, थालिया, फ्लैग्स और माता की चौकी घड़ी ,गमले, राखियां, इत्यादि अन्य सुंदर-सुंदर ऐपण बनाए है।Deepa Matela का कहना है की वो अपने इस कार्य को बहुत आगे तक लेकर जाना चाहती हैं। उत्तराखंड की लोककला ऐपण गर्ल के नाम से महसूर Deepa Matela को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड गौरव सम्मान इसके अलावा भी विभिन्न मंचों पर समय-समय पर सम्मानित किया गया है।
अगर आपको ऐपण पसंद है तो आप सीधे Deepa Matela से संपर्क कर सकते हैं।