रुद्रपुर में शक्ति वन्दन अभियान के अंतर्गत एनजीओ व स्वयं सहायता समहू की महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

रुद्रपुर। आज नगर निगम रुद्रपुर में शक्ति वन्दन अभियान के अंतर्गत एनजीओ व स्वयं सहायता समहू की महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश बिष्ट मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम का मुख्य आयोजन नारी शक्ति वन्दन अभियान के अंतर्गत एनजीओ से जुड़े लोगों के साथ चाय पर चर्चा की गई जिससे उनको आत्मनिर्भर बनाने व सरकार की हर योजना का लाभ व सरकार द्वारा समूह के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभः इन महिलाओं को मिल सके ।
कार्यक्रम में पहुँचे प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में अलग अलग योजनाओं का प्रवधान किया गया है , उन्होंने बताया श्रमिको को निरंतर रोजगार मिले और 2014 के बाद से बेरोजगारी दर गिर के 6.2 %पर आ गयी है तो वही बात करे हमारी सरकार ने मुद्रा लोन के माध्यम से बहुत बड़ी मात्रा में महिलाओं को स्वयं के रोजगार शुरू करने के अवसर प्रदान किये है साथ ही हर घर नल से जल फ्री बिजली कनेक्शन जैसी अनेको योजनाओं का लाभ अब सीधे गरीब को मिल रहा है पहले के समय व्यक्ति सरकारी विभागों के चक्कर काट के थक जाता था लेकिन भाजपा सरकार के आने से व्यवस्था सुधरी है, बिष्ट ने कहा आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रहणी बन के आगे आयी है जिसके अनेको उदाहरण है बात करे प्रधानमंत्री आवास योजना भी महिलाओं को मकान मिल रहे है उज्वला कनेक्शन भी महिलाओं को मिल रहे हैं मनरेगा मजदूरी में भी महिलाओं को भागीदारी बड़ी है , राजेंद्र बिष्ट ने कहा यहाँ तक कि आग देश की राजनीति में भी महिलाएं शीर्ष पॉयदान पर नजर आ रही है जो दर्शाता है कि भाजपा सरकार महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है उन्होंने स्वयं सहायता समहू की महिलाओं से कहा कि आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ ले और स्वयं को विकास की मुख्यधारा से जोड़े।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विजय भट्ट, लोकसभा सयोंजक विवेक सक्सेना, साकेत अग्रवाल, कपिल सामंत, विमला मन्डोला, सतीश गोयल, अमित नारग, डॉ कुंदन राठौर, धर्म सिंह कोली, ममता त्रिपाठी, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, राजेश तिवारी, राकेश सिंह,जानकी गोस्वामी , रेनू जुनेजा,   अनील जोशी,योगेश बर्मा,जानकी गोस्वामी, ममता श्रीवास्तव, श्रीमती शीला, दिनेश थिवाल, व अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love