देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम मैं लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया,हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया, कठघरिया रोड बिष्णु प्रिया बेंकेट हाल मैं आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में काफी संख्या मैं महिलाएं, व पुरुषों ने शिरकत की,महिला होल्यारों व संजय कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी,होली के रागों मैं माहिलों के साथ साथ पुरुष भी खूब नाचे,इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर, पूर्व सांसद बार काउंसिल उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पाल,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,महेश शर्मा,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, मुकेश बेलवाल, मनोज खुल्बे,घनश्याम बिष्ट,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,रामनगर के अध्यक्ष विपिन कांडपाल, हल्दूचौड़ अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, हल्द्वानी ग्रामीण अध्यक्ष दीपक खुलवें,भूपेश बिष्ट,पूर्व सभासद बीना कुंवर, रेनू केसरवानी, काजल खत्री,बरखा शर्मा, प्रेमा कुंवर, रूखमणी रावत,श्याम सिंह नेगी,घनश्याम बिष्ट,भास्कर सुयाल,संजय प्रगाई,प्रेम प्रकाश बिष्ट, कुमुद खुल्बे,तरुण राजपूत, चन्द्र शेखर कुंवर,हरीश पवार ,भुवन बौखुंडी,कमल जोशी, शोरभ भट्ट,भुवन जोशी ,पंकज सुयाल, माधो देपा,गोविंद सिंह बिष्ट,डॉक्टर प्रदीप राय, प्रिया विश्वास, बृज मोहन सिजवाली, विरेंद्र शर्मा,यमुना दत्त जोशी, हिमांशु मेर,कैप्टन बी एस कुंवर, सहित भारी संख्या मैं व्यापारियों ने शिरकत की
Spread the loveसूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने ‘किताब कौतिक’ पर इसलिए आपत्ति जताई […]
Spread the loveमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक शुरू होगी। जिसमें चर्चा के बाद उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली एक्ट बनाने के प्रस्ताव […]
Spread the loveउत्तराखंड,लोग इसे न सिर्फ गहनों के रूप में पहनते हैं, बल्कि निवेश के एक सुरक्षित विकल्प के रूप में भी देखते हैं। सोने की कीमतों का अर्थव्यवस्था पर […]