स्थान। नैनीताल। । ओखलकांडा रेंज अंतर्गत अग्नि गोष्ठी का हुआ आयोजन। रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भूमि संरक्षण वन प्रभाग ओखलकांडा रेन्ज अंतर्गत अग्नि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता वनक्षेधिकारी धीरज जोशी द्वारा की गयी ।
इस अवसर पर विभिन्न वन पंचायतो के सरपंच व सदस्य उपस्थित रहे।
जिसमे अपने अपने क्षेत्र वन पंचायतो मे अग्नि सुरक्षा से सम्बंधित बिभिन्न समस्याओं की माग एव उसकी सुरक्षा के बारे मे बिस्तार से विचार विमर्श किया गया ।
इस अवसर पर वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी, वन‌दरोगा सुनिल कुमार टम्टा , वन दरोगा हेमराज पटियाल व वन आरक्षी बालम सिह साही , अनिल कुमार , श्री खीम चन्द्र भट्ट , सरपंच पश्या गोपाल सिह , मोहन चन्द्र , गणेश सिह , श्रीमती किशनी देवी व श्रीमती गंगा देवी सरपंच चमोली आदि लोगो ने प्रतिभाग किया


Spread the love