Udham Singh Nagar फौजी मटकोटा में पॉलीथिन की फैक्टरी सील 105 प्लास्टिक के दाने, 11 कट्टे पॉलीथिन और पॉलीथिन के 13 रोल बरामद रुद्रपुर। प्रशासन और जिला पंचायत की टीम ने शुक्रवार शाम को फौजी मटकोटा स्थित एक पॉलीथिन की फैक्टरी पर छापा मारा।

Spread the love

Rudrapur फौजी मटकोटा में पॉलीथिन की फैक्टरी सील इसमें भारी मात्रा में पॉलीथिन और प्लास्टिक के दाने आदि बरामद किए। फैक्टरी को सील कर दिया गया है।
फौजी मटकोटा गांव में प्लास्टिक की फैक्टरी संचालित होने की सूचना पर जिला पंचायत के कर्मचारी दोपहर के समय मौके पर पहुंचे। फैक्टरी संचालित होती देख टीम के सदस्य अधिकारियों को सूचना देने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। इसके बाद जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब फैक्टरी में ताला लगाकर मालिक व अन्य कर्मचारी भाग गए थे।
उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम मनीष बिष्ट को दी। एसडीएम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने फैक्टरी का ताला काटकर खुलवाया। फैक्टरी के भीतर 105 कट्टे प्लास्टिक दाना, 11 कट्टे पॉलीथिन और पॉलीथिन की 13 रोल मिली। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि फैक्टरी को सील कर दिया गया है। मौके पर मिले एक कर्मचारी से इसके बारे में जानकारी जुटाई गई। उन्होंने कहा कि फैक्टरी संचालक का नाम संतोष बताया जा रहा है।
चार माह में तीसरी फैक्टरी पकड़ी
रुद्रपुर। पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगने के बावजूद इसका उत्पादन धड़ल्ले से हो रहा है। रुद्रपुर में पिछले करीब चार माह में पॉलीथिन की तीन फैक्टरी पकड़ी गई हैं। इनमें करीब चार माह में पहले बिगवाड़ा में और लगभग दो महीने पहले मलसा गांव में पाॅलीथिन की फैक्टरी पकड़ी गई थी।


Spread the love