
पीएम मोदी ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनके पास न कोई कार है और ना ही कोई घर है वहीं प्रधानमंत्री ने ना कोई लोन ले रखा है और ना ही उन पर किसी का बकाया है उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।


52 हजार रुपए कैश
वहीं कैश की बात करें तो पीएम मोदी के हाथ में 52 हजार रुपए कैश हैं वहीं प्रधानमंत्री के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है और एक भी निजी वाहन नहीं है, साथ ही बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है।

सोने की चार अंगूठियां हैं
पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी 9 लाख 12 हजार रुपए का इनवेस्टमेंट किया हुआ है वहीं उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है।
2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी
गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां पूजा करने के बाद वह विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से एवं मंगलवार को काल भैरव बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा। वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।
सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे। जब मोदी ने पर्चा दाखिल किया, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावकों में से दो उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक
नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ, अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री और जनसंघ के समय के पुराने कार्यकर्ता और पिछड़ा वर्ग के बैजनाथ पटेल मौजूद थे ।गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक हैं।
‘काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार!’
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!’
सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया
इससे पहले मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। वह सोमवार शाम को वाराणसी में करीब छह किलोमीटर का रोड शो करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय पहले ही वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मायावती नीत बसपा ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है।वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा।लोकसभा चुनाव – अधिक जानने के लिए क्लिक करें

