इस घटना को लेकरप्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कामों से भारत के संकल्प कभी कमजोर नहीं होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी’


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हमला
ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर पर हुए इस हमले में खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला किया. हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे और वे धार्मिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से वहां आए थे. मंदिर पर हमले के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है.
क्या बोले जस्टिन ट्रूडो?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.’ ट्रूडो के इस बयान ने दर्शाया कि कनाडाई सरकार इन हमलों को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को कानून के दायरे में लाने का प्रयास करेगी.

