नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि अमित कुमार निवासी ऋषिकेश ने रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल के खिलाफ वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में अमित ने कहा कि रविकांता ने सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 26.55 लाख रुपये ठग लिए।


सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र भी दिया। उसे इसका पता सचिवालय जाने के बाद लगा। मामले में केस दर्ज कर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसके बाद से आरोपी महिला फरार चल रही थी।
रविवार को पुलिस ने रविकांता पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी लेन नंबर ई, सारथी वेडिंग प्वाइंट के पीछे अलकनंदा एन्क्लेव, जोगीवाला, दून को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। उस पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी के मामले में तीन केस दर्ज हैं।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

