



बता दें आयकर विभाग की टीम ने लाव लस्कर के साथ बृहस्पतिवार प्रातः व्यापारी एवं कांग्रेस नेता गुलशन नारंग, उनके पुत्र रौनिक नारंग पुत्र के पार्टनर सौरभ गावा के प्रतिष्ठान एवं घरों में छापेमारी शुरू की थी। छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई के दौरान व्यापारी और उनके परिवार को न तो बाहर जाने दिया और न हीं किसी को उनसे मिलने की इजाजत दी गयी। यहां तक कि शौच के लिए भी व्यापारी नारंग बाहर आये तो उनके साथ सुरक्षा कर्मी रहा। आयकर विभाग के इस व्यवहार से शहर के व्यापारी नाराज हो गये। इसके विरोध में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने शुक्रवार दोपहर तक बाजार बंद रखने का ऐलान किया था जिसके तहत दोपहर एक बजे तक मुख्य बाजार की दुकानें बंद रही। इस बीच व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा व देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह की अगुआई में तमाम व्यापारी भगत सिंह चौक के पास एकत्रित हुए। जहां से सभी रवाना होकर बाजार में खुली दुकानों को बंद करने के लिए दुकानदारों से आग्रह करने लगे। बावजूद इसके बाजार में विधवानी मार्केट, मुख्य बाजार, प्रताप मार्केट, गुड़ मंडी, काशीपुर बाईपास रोड़ आदि में कई प्रतिष्ठान पूरी तरह से खुले रहे। जबकि अधिकाशं दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों के विरोध का समर्थन करने के लिए विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह समेत भाजपा कांग्रेस के तमाम नेता भी मौके पर पहुंच गये। सभी ने आयकर विभाग की टीम के व्यवहार पर आपत्ति जताई। इस दौरान भाजपा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर नारंग परिवार और उनके पार्टनरों का उतपीड़न निंदनीय है। उन्होंने कहा कि परिवार छापे की कार्रवाई के बाद से ही आयकर विभाग को पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन उसके बावजूद उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जा रहा है, यह सरासन अन्याय है। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने उत्पीड़न बंद नहीं होने पर अनिश्चित कालीन बाजार बंद करने की चेतावनी भी दी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापार मंडल की टीम के सर्वे का विरोध नहीं कर रही परंतु जिस प्रकार से कल प्रातः काल से आज दोपहर तक व्यापारी नारंग, उनके परिवार की महिलाओं व बुजुर्गजनों का सर्वे के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है व्यापार मंडल इसका कड़ा विरोध करता है। उन्होंने कहा कि सर्वें के दौरान महिलाओं व बुजुर्गों को घर से बाहर भी नही आने नहीं दिया गया। जबकि उनका कारोबार से कोई सम्बंध नहीं है। जुनेजा ने कहा कि आयकर टीम द्वारा बार बार यह कहा जा रहा है कि सर्वें का कार्य शीघ्र समाप्त हो जायेगा तो इसके बाद भी परिजनों को बंधक बनाकर रखने का क्या औचित्य है? कहा कि कल से अभी तक आयकर विभाग की टीम को छापेमारी में नारंग परिवार के प्रतिष्ठानों से नगदी के रूप में मात्र 580 रूपये बरामद हुये। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश में व्यापारियों का सिर्फ उत्पीड़न किया जा रहा है। कभी जीएसटी के नाम पर तो कभी आयकर के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कल से आयकर विभाग की टीम ने नारंग परिवार को बंधक बना रखा हैं जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की टीम का सभी व्यापारी स्वेच्छा से विरोध कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ अगर बाजार अनिश्चिित कालीन भी बंद करना पड़े तो इसके लिए सामूहिक निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान हरीश अरोरा, राजकुमार सीकरी, अनिल चौहान, धीरेन्द्र मिश्रा, मनोज मदान, संदीप चीमा, सोनू अनेजा, प्रमोद शर्मा, मनीष गोस्वामी, मंजीत सिंह, सुशील गाबा, जिम्मी बांगा, मानस जुनेजा, समरवीर सिंह, अंशुल अग्रवाल, नमित शर्मा, कपिल वर्मा, विशाल छावड़ा, शेरी चौहान, गगनदीप सिंह, दीपक तनेजा, राहुल सरीन, शेगेश चारैहान, मयंक माटा, पारस अरोरा सहित कई व्यापारी मौजूद थे।
