प्रा.किंजल ईलेश मेहता की काव्य- कुसुम (काव्य संग्रह) पुस्तक का विमोचन व भारत का सम्मान 2024 से सम्मानित

Spread the love

भारत का गौरव अवार्ड 2024 फैशन शाइनिंग और डांसिंग प्राइड ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम राजेंद्र भवन ऑडिटोरियम ,नई दिल्ली में आयोजित किया गया । जिसमें बॉलीवुड आर्टिस्ट ,टीवी आर्टिस्ट ,बॉलीवुड स्टार शाहबाज खान उपस्थित थे।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


कवयित्री प्रा.किंजल मेहता द्वारा लिखित काव्य – कुसुम (काव्य संग्रह) अनुराधा प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित ,अग्रवाल प्रिंटर्स मोहन अग्रवाल द्वारा मुद्रित एवं सुंदर डिजाइनिंग की गई पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम के उद्घघाटक सुप्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार शाहबाज खान के शुभहस्ते हुआ । साथ ही किंजल मेहता को भारत का गौरव अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि अनुराधा प्रकाशन के संस्थापक मनमोहन शर्मा “शरण”, गंधर्व जी ,अंजू जी, नवाज खान,मीर हिफाजत हुसैन इत्यादि की उपस्थिति में हुआ ।
काव्य – कुसुम में विविध रचनाओं का संगम है। हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार, पीड़ा ,गीत हाइकु, पिरामिड ,मुक्तक, देश भक्ति, डमरू घनाक्षरी ,परिवार पर आधारित रचनाओं का समावेश है।
सभी ने हिंदी लेखन मे काव्य कुसुम पुस्तक के विमोचन पर प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर अनेक बुद्धिजीवी व साहित्यकार उपस्थित थे। इसके पूर्व किंजल मेहता की प्रतिबिंब ,प्रतिध्वनि काव्य संग्रह पुष्पांजलि पुस्तक व कई साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं ।
आयोजकों ,उपस्थित सभी ने इस उपलब्धि पर किंजल मेहता को शुभकामनाएं प्रदान की यह पुस्तक अमेजॉन ,Readwhere व अनुराधा प्रकाशन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।


Spread the love