श्री सिंह ने निरीक्षण कि दौरान सभी कार्यालय कक्षों व पटलों का निरीक्षण किया व अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
उन्होने पटल सहायकों के नेम प्लेट लगाने व कार्यालय में साफ-सफाई रखने के साथ ही कार्यालय प्रांगण में खड़ी पुराना वाहन को निष्प्रयोज कर निलामी कराने के निर्देश उप श्रमायुक्त को दिये।
निरीक्षण के दौरान ओसी कलेक्टेªट गौरव पांडेय, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त अरविन्द सैनी, श्रम पर्वतन अधिकारी बलराम सिंह सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद थे।
—————

