रूद्रपुर 08 अगस्त, 2024- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यो में गति लाकर योजना पर धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये

Spread the love

रुद्रपुर राज्य व केन्द्र पोषित योजना में भौतिक व वित्तीय प्रगति लाते हुए व्यय धनराशि की सूचना (धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र) भेजना सुनिश्चित करें ताकि अगली किस्त प्राप्त हो सकें। उन्होने मा0 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद मेें की गई घोषणा कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री घोषणा कार्यो के त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकें।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस संचालित करने व सीएम हैल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने आकांक्षी ब्लाक गदरपुर में सम्पूर्णता अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करने के साथ ही सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र भ्रमण कर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को 01 करोड़ से अधिक की योजना को गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होने जल संरक्षण अभियान के तहत किये जा रहे पौधा रोपड़ की जीओ टैगिंग करते हुए पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही विभागों द्वारा किये जा रहे नवाचार व अच्छे कार्यो का डाक्यूमेन्टेशन करते हुए एनआईसी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने आपदा में क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों की सूची आंगणन के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि आपदा मद से धनराशि आवंटित की जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला योजना में अनुमोदित अवमुक्त धनराशि 7420.10 लाख के सापेक्ष जिला स्तर पर विभागों को 5241.60 लाख अवमुक्त की गयी जिसमे से विभागो द्वारा 2032.23 लाख व्यय किया गया। इसी तरह राज्य योजना के तहत शासन से अवमुक्त 44107.32 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 33753.87 लाख व्यय कर लिया गया है तथा केन्द्र पोषित योजना में अवमुक्त धनराशि 7079.09 लाख के सापेक्ष विभागों द्वारा 6314.74 लाख आतिथि तक व्यय किया गया। उन्होने सभी अधिकारियों को कार्यो में भौतिक व वित्तीय प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के 44 मदों में से जनपद 38 मदों में ए श्रेणी में व 02 मदों में बी श्रेणी तथा 04 मदों में डी श्रेणी में है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बी व डी श्रेणी मदों के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करते हुए ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये।
बैठक में पीडी अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी सिंह, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी आलोक शुक्ला, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिचांई पीसी पाण्डे, आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि ओपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
——————————————–
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


Spread the love