13,1,2024 मुख्य अतिथि – विधायक शिव अरोरा जी विशिष्ट अतिथि- श्री उत्तम दत्ता जी (दर्जा राज्यमंत्री)– सुरेश परिहार (पूर्व राज्यमंत्री)
अनिल चौहान (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्च)। मंजूनाथ टी० सी० (S.S. P.) ,सोनू चुध,संजय ठुकराल,
मीना शर्मा ,विवेक सक्सेना,हरीश पनेरू, अनिल शर्मा ,सुरेश कोली ,तरुण दत्ता, दिलीप अधिकारी ,विकास शर्मा, अजय तिवारी आदि शामिल थे
शैल सांस्कृतिक समिति से भारत लाल साह(संरक्षक),श्री गोपाल सिंह पटवाल (अध्यक्ष), एड० दिवाकर पाण्डे, (महामंत्री) ,डी०के० दनाई, (कोषाध्यक्ष), दिनेश भट्ट, राजेन्द्र बोरा ,मोहन उपाध्याय ,दिनेश बम , डॉ0एल0एम0 उप्रेती,हरीश दनाई , मदन मोहन बिष्ट, अवतार सिंह बिष्ट,शैलेंद्र रावत, धीरज पाण्डे , बीडी भट्ट, संजीव बुधौरी ,नरेन्द्र रावत ,सतीश लोहनी,डी०एस0 मेहरा, कुंवर सिंह नेगी,जगदीश विष्ट ,गगन काण्डपाल,महेश काण्डपाल, सतीश ध्यानी, एलडी जोशी कीर्ति निधि शर्मा, अमिता उप्रेती, ,सुधा पटवाल,गीता भट्ट, कमलेश बिष्ट, दीपा जोशी ,रजनी रावत, मोहिनी बिष्ट,नीलम कांडपाल,सुनीता पांडे, विनीता पांडे, कुमकुम उपाध्याय, हेमा पंत, चंदा बम, गीता बिष्ट, आशा लोहनी, किरन बोहरा, आदि की उपस्थिति में आयोजन।
उत्तरायणी, मकर संक्रान्ति, महोत्सव (घुघुतिया त्यार) शैल सांस्कृतिक समिति द्वारा शैल भवन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम मै विशेष अतिथियों के रूप में
। कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गायक कलाकारो द्वारा जिसमें मुख्य रूप से
जितेन्द्र तुमक्याल,बिशन हरियाला,आशानेगी,सीमा विश्वकर्मा,देवमथेला, मशहूर गायक बिक्की आर्य,सूरज प्रकाश,।
लोक कलाकार- (1)- जो राम को लाये है.
देवेन्द्र मथेला
सुनकी ढाली मा.
जितेन्द्र तोमक्याल –
अ दीपा भाबरा-. हाथ पैरेनी घड़ीला, नवाल भानौ का साथ मा.आशा नेगी-माथा लौंडा मालुआ- नन्दना तेरी गाड़ी चली-विशन हरियाला. पुस्पा लुकी राय- उत्तरैणी कौतिक
सीमा विश्वकर्मा सीमा मेरो नाम. झुमका फुना— फस्ट मुलाकात सूरज प्रकाश – सरुली बसन्ता (झोड़ा) गुड़ दाना बुरुशी फुली शेली-बिक्की आर्य नॉन स्टॉप पहाड़ी सॉन्ग, कलाकारों द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे ने बताया कि कल दिनांक 14 जनवरी 2024 को क्षेत्र के चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्वतीय संस्कृति ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम, के अलावा खटीमा के प्रसिद्ध व्याख्या जन जागृति संस्कृति, संगीत एवं नाट्य एकेडमी द्वारा सुप्रसिद्ध लोक गायकों, लोक नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुति, पर्वतीय अंचलों की प्रमुख पहचान छोलिया नृत्य,की टीम जो दोनों दिन अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। मेले मै झूले, व्यापारिक स्टाल, पर्वतीय उत्पाद पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजन लोग लुफ्त उठा रहे है।
(13,1,2024शैल सांस्कृतिक समिति (शैल भवन), रुद्रपुर की ओर से दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन शैल भवन में किया गया। उत्तरायणी महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा जी स्वं विशिष्ट अतिथि श्री उत्तम दत्ता जी ने संयुक्त रुप से करके किया ।. दीप प्रज्जवलित
महोत्सव के प्रथम दिवस शनिवार को समिति की महिलाओं द्वारा मंगल गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात स्कूलों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया गया ।
महोत्सव में सभी अतिधियों का स्वागत लोक संस्कृति के प्रतीक स्वागत टोपी पहनाकर किया गया ।
महोत्सव में लोक कलाकार देवेन्द्र मथेला द्वारा गया गीत” जो राम को लाए है” प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
लोकप्रिय कलाकार जितेन्द्र तोमक्याल, आशा नेगी, बिशन हरियाला, सीमा विश्वकर्मा, सूरज प्रकाश आदि कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। संचालन संजीव बुधौरी, धीरज पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम में हास्य कलाकार लच्छू पहाड़ी ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी ।