
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल अधिकारी एमसीएमसी आरडी पालीवाल, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित नोडल/सहायक नोडल एवं वर्चुअल माध्यम से सभी एआरओ जुड़े थे।


रूद्रपुर, 18 मार्च, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नामांकन हेतु किये जा रहे तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन कक्ष जिलाधिकारी न्यायालय से एसएलओ कक्ष तक एवं एसएलओ कक्ष से होते हुये एसएसपी कार्यालय के सामने गेट तक तत्काल प्रोपर बैरिकेटिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि बैरिकेटिंग के साथ-साथ साईन बोर्ड भी लगाये ताकि किसी को अनावश्यक ईधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने एसएसपी को नामांकन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये।




निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि राजकुमार आदि मौजूद थे।
रूद्रपुर, 18 मार्च 2024- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि जनपद का गदरपुर विकास खण्ड आकांक्षी ब्लांक चिन्हित है। इसलिये सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय करते हुये सभी योजनाओं से आछांदित करते हुए ब्लाक के जनता का जीवन स्तर, आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत करें। उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लाक में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं पानी, विद्युत, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय, कृषि, उद्यान, मत्स्य, मौन पालन, पशुपालन आदि एक छतरी के नीचे देना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जनवरी 2024 में देश के 112 आकांक्षी जनपदों में 28वीं डेल्टा रैकिंग प्राप्त की गयी है एवं आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत देश में 500 आकांक्षी विकासखण्डों में विकासखण्ड गदरपुर माह सितम्बर 2023 में 220वीं डेल्टा रैंकिंग प्राप्त की है। ऑंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा डेटा ऑनलाईन पोर्टल पर समय से एवं ठीक प्रकार से न भरे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ऑनलाईन पोर्टल से सम्बन्धित प्रशिक्षण कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होने ऑगनबाड़ी केन्द्रों में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के अन्तर्गत शीघ्रता से पूर्ण कराये तथा ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं का शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने डीपीओ को निर्देश दिये कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय नही है उसकी सूची तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व्योमा जैन, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर कुन्दन सिंह बिष्ट सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
गोविन्द सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन न0- 05944250890
रूद्रपुर 18 मार्च, 2024 (सू.वि.) जनपद के सभी प्रिंटिगं प्रेस निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए प्रिंटिंग प्रेस में छपने वाली सभी प्रकार की प्रचार सामाग्रियों में प्रिंट लाईन के साथ ही संख्या अनिवार्य रूप से लिखना सुनिश्चित करगें साथ ही मुद्रण सामाग्री की चार-चार प्रतियां एवं बिल किस मोड (कैस अथवा चैक) में भुगतान किया गया है की डिटेल भी निर्धारित प्रपत्रों में आरओ एवं एआरओ कार्यालय को देना सुनिश्चित करेगें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने प्रिंटिंग प्रेस के स्वामियों की बैठक जिला कार्यालय में लेते हुए दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों से कहा कि उनके स्टांक में कितना प्रिंटिंग पेपर, स्याही आदि सामाग्री है व प्रेस में कितने कर्मचारी कार्य करते है कि सूचना रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर कार्यालय को देना सुनिश्चित करेगें साथ ही कहा राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओ तथा अन्य के लिये जो भी प्रचार सामाग्री पिं्रटिंग करेगें उसका लिखित अनुमति पत्र अनिवार्य रूप से लेगें तथा उसकी चार-चार प्रतियां भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा प्रिंटिंग प्रेस में जनपद के बाहर के प्रत्याशियों, पार्टियों का भी प्रचार सामाग्री यदि छपने आती है तो उसकी भी सूचना देना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा प्रेस में छापने से पूर्व यह भी सुनिश्चित कर ले कि प्रचार सामाग्री का मैटर एमसीएमसी से प्रमाणित हो।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु राजनैतिक दलों प्रत्याशियों, अभिकर्ताओ द्वारा प्रचार से सम्बन्धित कोई भी पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, अपील, हैण्ड बिल आदि किसी भी प्रेस में छापी/छपवायी जाती है, नियमानुसार परिशिष्ट “क“ एवं “ख“ में वांछित सूचना भरते हुए छपाई जाने वाली समस्त प्रचार सामाग्री की चार-चार प्रति व बिल रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें तथा प्रकाशित की जाने वाली सामग्री में मुद्रित करने वाले प्रेस का नाम एवं सामग्री की संख्या प्रिंट लाईन अनिवार्य रूप अंकित होना चाहिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा, एलडीएम एनएस जंगपांगी, नोडल जीएसटी अनिल सिंह, प्रियंका प्रिंटिंग प्रेस रूद्रपुर के प्रबन्धक सतीश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890
