रूद्रपुर 24 मई, 2024- प्रदेश के श्री राज्यपाल ले0 ज0(रि0) गुरमीत सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार 10.40 बजे जोलीग्राड एयरपोर्ट देहरादून से स्टेड प्लेन द्वारा प्रस्थान कर 11.50 पंतनगर एयपोर्ट पहुचे। मा0 श्री राज्यपाल ने अल्प विश्राम के उपरांत पंतनगर एयरपोर्ट से कार द्वारा नैनीताल के लिये प्रस्थान किया।महामहिम राज्यपाल के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय मनमोहन सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राज्यपाल को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इस अवसर पर एसपी सीटी मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सीएमओ डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, सीओ निहारिका तोमर आदि मौजूद थे।
Spread the love विधायक मुन्ना सिंह चौहान के के बयान से नाराज बंगाली समाज के युवाओं ने विधायक का फूका पुतला रुद्रपुर संजय नगर के युवाओं ने विधायक मुन्ना सिंह […]
Spread the loveलाजारिनी संयुक्त राष्ट्र के नियर ईस्ट में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के कमिश्नर जनरल हैं। हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट […]
Spread the loveरूद्रपुर (उत्तराखंड):28 वर्षीय सुमन, जो कि उत्तर प्रदेश के बिलासपुर क्षेत्र की निवासी थीं, को अचानक सर दर्द की शिकायत पर रूद्रपुर स्थित न्यूरो सेंटर (डॉ. रनवीर सोलंकी) […]