रूद्रपुर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा के अधिकार का मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्ति को सेवा समय से मिले, इसलिए सभी विभागीय अधिकारी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय के भीतर निस्तारण कर सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसी सेवा के अन्य विभाग से भी संबंधित होने पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें व उसका निस्तारण समय से करें साथ ही उसकी सूचना जिला कार्यालय को अवश्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देते हुए जननी सुरक्षा योजना के पात्रों के लंबित भुगतान को 15 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर भी सेवा के अधिकार अधिनियम में प्राप्त आवेदनों की मासिक समीक्षा करें व उनका निस्तारण करें। उन्होंने 02 तारीख तक सेवा के अधिकार की सूचना जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, कौस्तुभ मिश्र, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रभारी अधिकारी कले0 डॉ. अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस.रावत, पुलिस उपाधीक्षक आरडी मठपाल, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, एसीएमओ हरेन्द्र मलिक आदि उपस्थित थे।
—————————————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।