रूद्रपुर। नेस्ले कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में बनाये गये शौचालय का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया

Spread the love

रूद्रपुर। नेस्ले कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में बनाये गये शौचालय का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।बता दें नेस्ले कंपनी द्वारा समय समय पर सीएसआई फंड से सामाजिक कार्य कराये जाते हैं इसी के तहत कंपनी की ओर से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में हाईटैक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसका शुभारम्भ गुरूवार को भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नेस्ले इंडिया के विशाल गर्ग, निपुण काल़ा, सुरेन्द्र बत्रा, भाजपा मण्डल महामंत्राी आयुष चिलाना, छत्रेश वर्मा आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस ससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि सीएसआर फंड के अंतर्गत नेस्ले कंपनी ने विद्यालय को शौचालय का तोहफा देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रतिष्ठानों को भी नेस्ले इंडिया के सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है। उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का सपना तभी साकार होगा जब सभी अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा जिस तरह से नेस्ले इंडिया सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रही है ऐसे ही सभी सक्षम लोगों को आगे आना होगा तभी हम उत्तराखण्ड को एक समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बनाने में कामयाब होंगे।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता कला, शिक्षिका मीनाक्षी सिंह, कल्पना गोस्वामी,लिपिक छत्रेश, अध्यक्ष सुभाष बत्रा, उपाध्यक्ष रूपेश अरोरा, प्रबंध्क सुरेन्द्र बत्रा, कोषाध्यक्ष प्रीतम आहूजा, आयुष चिलाा आदि भी मौजूद थे।


Spread the love