रूद्रपुर। नेस्ले कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में बनाये गये शौचालय का भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।बता दें नेस्ले कंपनी द्वारा समय समय पर सीएसआई फंड से सामाजिक कार्य कराये जाते हैं इसी के तहत कंपनी की ओर से जाफरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में हाईटैक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसका शुभारम्भ गुरूवार को भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नेस्ले इंडिया के विशाल गर्ग, निपुण काल़ा, सुरेन्द्र बत्रा, भाजपा मण्डल महामंत्राी आयुष चिलाना, छत्रेश वर्मा आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस ससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि सीएसआर फंड के अंतर्गत नेस्ले कंपनी ने विद्यालय को शौचालय का तोहफा देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रतिष्ठानों को भी नेस्ले इंडिया के सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है। उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का सपना तभी साकार होगा जब सभी अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा जिस तरह से नेस्ले इंडिया सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रही है ऐसे ही सभी सक्षम लोगों को आगे आना होगा तभी हम उत्तराखण्ड को एक समृद्ध और खुशहाल प्रदेश बनाने में कामयाब होंगे।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता कला, शिक्षिका मीनाक्षी सिंह, कल्पना गोस्वामी,लिपिक छत्रेश, अध्यक्ष सुभाष बत्रा, उपाध्यक्ष रूपेश अरोरा, प्रबंध्क सुरेन्द्र बत्रा, कोषाध्यक्ष प्रीतम आहूजा, आयुष चिलाा आदि भी मौजूद थे।
Related Posts
रूद्रपुर 05 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्बाध ,सुचारू संपादन हेतु शुक्रवार को जसपुर, काशीपुर विधानसभा के पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दितीय प्रशिक्षण पंतनगर विश्वविद्यालय के गॉधी हॉल में दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिवस दो पालियों में कुल-1730 पीठासीन मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गए कार्याे एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे इसकी जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होगी व किसी का अथित्य स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही गलती क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से करायेगें तथा निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दो घण्टे में मतदान सूचना कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का अच्छी तरह अध्ययन कर ले साथ ही ईवीएम संचालन में दक्ष हो ले ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा जो भी शंकाए है उनका सामाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों को निर्देश दिये कि वे सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों से ईवीएम दक्षता का प्रमाण पत्र अवश्य ले। उन्होने कहा कि मतदेय स्थल के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्ध होगा तथा प्रत्याशियों के टेबल बूथ से 200 मीटर परिधि के बाहर लगाई जायेगी। उन्होने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान सामाग्री का सूची से मिलान अवश्य करेगें ताकि मतदान दिवस पर किसी सामाग्री की कमी न हो।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा निर्वाचन आयोग का उद्देश्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान कराना है। इसमें पीठासीन की भूमिका अहम है, इसलिए मतदान कार्मिक सैद्धान्तिक के साथ ही ईवीएम का गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आये। उन्होने कहा कि बूथों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था दी गयी है मतदान पार्टियां बिना सुरक्षा बल के कही नही जायेगें तथा ईवीएम को कतई नही छोड़ेगे व पूरी टीम रात्रि विश्राम अपने बूथ पर ही करना सुनिश्चित करेगें।मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगते हुए हम सभी आयोग के अधीन हो जाते है, तटस्थ होकर निर्वाचन कार्य पारदर्शिता से संपन्न कराना हमारा दायित्व हैं। मतदान कर्मी टीम भावना से समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतदान से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें।नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नरेश दुर्गापाल, मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे व ईवीएम हैण्डस्आन प्रशिक्षण का जायजा लिया।प्रशिक्षण में स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में एनआरएलएम महिला स्वंय सहायता समूह रूद्रा स्वायत्व सहकारिता समिति नारायणपुर कोठा, रूद्रपुर की महिलाओं द्वारा खानपान, लस्सी का स्टांल लगाया गया, स्टांल पर अच्छी विक्री हुई।प्रशिक्षण में नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल ईवीएम टीएस मर्ताेलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, नोडल खानपान श्याम आर्य, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत, नोडल इवीसी विवेक राय, सहायक नोडल सुभाष गुप्ता सहित पीठासीन व मतदान अधिकारी उपिस्थत।
- Avtar Singh Bisht
- April 5, 2024
- 0
Hindustan Global times, Avtar Singh Bisht, Rudrapur Uttrakhand मेयर रामपाल सिंह ने पांच वर्ष के कार्यकाल में सहयोग के लिए सभी पार्षदों, निगम कर्मचारियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने जनता से जो वायदे किये थे उनमें से लगभग सभी वायदे पूरे हो चुके हैं।
- Avtar Singh Bisht
- December 1, 2023
- 0