रूद्रपुर। बीस फरवरी से लापता सोमवीर सिंह की बरामदगी नहीं होने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में परिजनों सहित अन्य लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और लापता सोमवीर सिंह को शीघ्र बरामद करने की मांग की

Spread the love

रूद्रपुर। बीस फरवरी से लापता सोमवीर सिंह की बरामदगी नहीं होने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में परिजनों सहित अन्य लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और लापता सोमवीर सिंह को शीघ्र बरामद करने की मांग की। मामले में एसएसपी ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। शांतिविहार कालानी निवासी लापता सोमवीर की पत्नी की ओर से एसएसपी को सौंपी गयी तहरीर में बताया गया कि सोमवीर सिडकुल पंतनगर स्थित कंपनी में स्टोर हेड के पद पर कार्यरत है। 20 फरवरी को वह प्रतिदन की तरह सुबह टहलने के लिए गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। हर संभावित जगह पर उसकी खोजबीन की गयी लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मामले में आदर्श कॉलोनी चौकी में तहरीर दी गयी थी लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे परिवार सदमे में है। पूर्व विधायक ठुकराल ने एसएसपी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जिस पर एसएसपी ने तुरंत फोन पर अधीनस्थ अधिकारियों को लापता की बरामदगी के लिए दिशा निर्देश दिये। एसएसपी से मिलने वालों में श्वेता शर्मा, पुष्पा चौहान, सुनिता, प्रेमलता गुलाटी, मन्नू चौधरी, नेहा राजदेव, ललिता चौधरी, सुमित्र यादव, पिंकी रावत, दीपक, सुनील कोली, राजदीप, विपिन,


Spread the love