46 वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित चार दिवसीय 20वीं प्रादेशिक वाहिनी पुलिस एथेनिटिक्स और साइकिलिंग प्रतियोगिता का दूसरे दिन शुक्रवार को 46 वीं पीएसपी वाहनों के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
इस दौरान भाला, गोला फेंक, दौड़, त्रिकूद और हैमर थ्रो प्रतियोगिता का अयोजन हुआ।
गुरुवार को पुरुष वर्ग 10 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 31 पीएसी के महेन्द्र सिंह बिष्ट सबसे तेज दौड़ लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग त्रिकूद में 46 वीं पीएसी के सौरभ राणा, भाला फेंक में टिहरी के यशजीत, 800 मीटर दौड़ में अल्मोड़ा के सार्थक कुमार, गोला फेंक 46पीएसी के भूपेश बोहरा प्रथम स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में उत्तरकाशी की आंचल पंवार प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग 1500 मीटर दौड़ में अल्मोड़ा की ममता खाती, भाला फेंक में 31 पीएसी की पूजा बिष्ट, त्रिकूद में टिहरी की प्राची रावत, हैमर थ्रो में 31 पीएसी की दीपा आर्या, और 10 हजार मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर की सरिता प्रथम स्थना पर रही। इस दौरान 46 वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक पंकज भट्ट, उप सेनानायक उत्तम सिंह नेगी, सहायक सेनानायक अविनाश वर्मा, शिविरपाल अजय कुमार, दलनायक योगेन्द्र देव, ललित देवड़ी, दयाचन्द रजवार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
23 आरडीपी 09पी- रुद्रपुर में शुक्रवार को 46वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी।