रुद्रपुर मेट्रोपोलिस सिटी :रामनवमी के उपलक्ष्य  में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेट्रो (चैंप्स) चेम्स ग्रुप के द्वारा मेट्रोपोलिस सिटी गेट नंबर 1 में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमें मेट्रोपोलिस के 1700 परिवार के साथ-साथ राहगीरों ने भी भंडारे का लुफ्त उठाया। भंडारा शुरू होने से पूर्व हिंदू मान्यता के अनुसार नौ कन्याओं का पूजन किया गया । तत्पश्चात  भंडारे का प्रसाद खिलाने के उपरांत! विधि विधान से शुरू हुआ भंडारा! (भंडारा) कार्यक्रम 11:00 बजे शुरू हुआ, जो निरंतर चलते हुए 3:00 बजे भंडारे का समापन किया गया। भंडारे में तरह-तरह के लग्जरी व्यंजन बनाए गए थे।

Spread the love

बीएल चोमवाल। मेट्रो (चैंप्स) चेम्स
मेट्रो (चैंप्स) चेम्स
मेट्रो (चैंप्स) चेम्स
मेट्रो (चैंप्स) चेम्स मेट्रोपोलिस सिटी रूद्रपुर
मेट्रो (चैंप्स) चेम्स सुनील शुक्ला
दिल्ली के मेहमान भंडारे का लुफ्त उठाने के उपरांत फोटो

अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने भंडारे की आयोजन समिति मेट्रो चेम्स  को आशीर्वाद देते हुए कहा भगवान श्रीराम ,मां दुर्गा भगवती हम सबके अराध्य हैं। उनकी सेवा मेट्रो (चैंप्स) चेम्स द्वारा भंडारे का जिन श्रद्धालुओं को अवसर मिल रहा है, वे सौभाग्यशाली हैं।

mrwa अध्यक्ष देवेंद्र शाही मेट्रोपोलिस सिटी

रामनवमी के उपलक्ष में आयोजित भंडारी में mrwa अध्यक्ष देवेंद्र शाही, उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, डॉ वीरपाल सिंह, बी एल चोमवाल, दिलीप सिंह, बृजेश तिवारी,सुनील शुक्ला आशीष मिड्डा, सुमेश राय, जीवन सिंह खाती, महेंद्र पोपली, हरीश कनोडिया, विनय कुमार दुबे, नीरज गुप्ता, पीयूष भाटिया, आदित्य कुमार, रविंद्र सिंह, ठाकुर रवि सिंह, आदि मुख्य आयोजन कर्ता के रूप में उपस्थित थे।

रामनवमी या नवरात्रि !कोई इन्हें माँ दुर्गा के नवरात्र के समापन के रूप में मनाता है तो कोई इन्हें अयोध्या के श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाता है। मेट्रोपोलिस में मेट्रो चेम्स के द्वारा रामनवमी को भगवान राम और मां दुर्गा को समर्पित करते हुए भंडारे का आयोजन किया जाता है।


Spread the love