
रुद्रपुर के किच्छा रोड पर आज मोती मोर्निंग वॉक पर एक व्यक्ति से चेन स्नेचिंग की दुकान को अंजाम देने वाले इंटरस्टेट गैंग के दो दिग्गज बदमाशों को बाग मंडी मंडी के पास के समर्थन के दौरान एसओजी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गोली मारकर हत्या कर दी। सबक सिखाया गया है… पुलिस की गोली लगने से घायल दोनों बदमाश बदमाश के रहने वाले हैं, एन बैंकर में पैर पर गोली लगने से घायल हुए बदमाश आकाश और नासिर को जिला रुद्रपुर के जिले में भर्ती किया गया है। निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं… आप सुबह-सुबह रुद्रपुर नासिक क्षेत्र में हुई बाघिन की सूचना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी रुद्रपुर के मनोज कत्याल भी जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां पर लेटे बदमाश एसएसपी को हाथ पकड़ कर जान की भीख मांगते हुए नजर आए… हम आपको बताते हैं जिले में वरिष्ठ पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के बाद से ही पुलिस एक्शन मूड में है और दो माह की पुलिस अब तक छह बदमाशों को गोली मार दी गई जिले में पुलिस का पुलिस ने जिन दो बदमाश बदमाशों को आज मुठभेड़ में गोली मार दी है वो अंतरराज्यीय बदमाश हैं और उनके यूपी और उत्तराखंड के कई किरदारों में कट्टरपंथियों के नाम दर्ज हैं… फिलहाल रुद्रपुर के जिले में गोली मारी गई हैं वो


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
अंतरराज्यीय बदमाश स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के स्पेशलिस्ट संजय पाठक और रुद्रपुर नागालैंड के प्रभारी ऑब्जर्वर मनोज रातौड़ी से ही पूछताछ कर रहे हैं।
