इन पार्कों के लिए स्थान भी चिह्नित किए गये हैं। पार्कों के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए मेयर विकास शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया। विकास शर्मा ने बताया कि रम्पुरा में पुराने एसडीएम कोर्ट के पास पार्क बनाने लिये स्थान निर्धारित किया है। ट्रांजिट कैम्प में दुर्गा मैदान के पास और वार्ड 16 बगवाड़ा, आवास विकास वार्ड 38 एवं वार्ड 29 में भी नये पार्क विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा तीन नये पार्कों की स्वीकृति भारत सरकार की अमृत मित्र उपयोजना के तहत मिली है। इसके तहत आवास विकास गर्ल्स हॉस्टल के सामने, वार्ड 6 जगतपुरा में गायत्री पार्क और वार्ड 36 में पटेल पार्क को विकसित किया जाएगा। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि ये सभी पार्क नये कलेवर और नयी सुविधाओं के साथ विकसित होंगे। पार्कों को हरा भरा बनाने के साथ ही ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, वाकिंग टैक आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। मेयर ने कहा कि शहर के अन्य पार्कों को भी स्वच्छता के साथ व्यवस्थित किया जाएगा। मेयर ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाना उनकी प्राथमिकता है, इसके लिए सभी के साथ मिल जुलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर को विकसित करने के लिए नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है, जनता के सहयोग के बिना शहर का विकास संभव नहीं है। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि नगर निगम की स्वच्छता और शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में सभी अपना सहयोग करें, अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखें साथ ही पार्कों और सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखें। उन्होंने प्रतिबधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने और गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर अपना सहयोग देने का आह्वान भी किया।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

