रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि नए साल में कैंसर के खिलाफ यह टीका बनकर तैयार होगा।

Spread the love

2025 की शुरुआत से यह टीका मरीजों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।

रूस की सरकारी स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने कहा कि कैंसर के खिलाफ रूस ने अपनी mRNA वैक्‍सीन को विकसित कर लिया है। क्लिनिकल ट्रायल के बाद यह पता चला है कि कैंसर की वैक्‍सीन ट्यूमर को विक‍सित होने से रोकने में मदद करती है। टीके का शॉट 2025 की शुरुआत से लॉन्च होगा।

उल्लेखनीय है कि हर साल कैंसर की वजह से दुनिया में लाखों लोगों की जान जाती है। ऐसे में रूस की इस कैंसर वैक्‍सीन ने इस बीमारी के पीड़ितों को नई उम्मीद दी है। रूस की इस उपलब्धी को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है।

—–खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर


Spread the love