गोरखपुर के शाहपुर इलाके के जंगल तुलसी राम बिछिया के रहने वाले एक बेरोजगार युवक को उत्तराखंड में समूह ग की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 6.42 लाख रुपये हड़प लिए।

Spread the love

एसएसपी के निर्देश पर रविवार को शाहपुर पुलिस ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के 10 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। देवरिया जिले के मईल इलाके के पिपरा रामधन निवासी ‌अभिषेक तिवारी शाहपुर इलाके के जंगल तुलसी राम बिछिया स्थित अकोलवा में रहते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके पिता के पूर्व परिचित सुधीर कुमार मिश्रा की पुत्री की शादी में वह जनवरी में पिता के साथ उत्तराखंड गया था। बातचीत के दौरान सुधीर कुमार मिश्रा ने उनके पिता से कहा कि उनकी उत्तराखंड शासन में बहुत अच्छी पकड़ है। उत्तराखंड में आपके बेटे को समूह ग में नौकरी लगवा देंगे। उसके बाद फॉर्म भरने के लिए जरूरी कागजात व्हाट्सएप पर लेकर 30 हजार रुपये की मांग की। पिता झांसे में आ गए और 30 हजार रुपये बताए गए यूपीआई नंबर पर भेज दिया। इसी तरह आरोपी ने मेडिकल कराने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक कई यूपीआई नंबर पर 6.42 लाख रुपये ले लिए।

जून में पीड़ित ने आरोपी से नियुक्ति पत्र के बारे में पूछा तो आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल पर नियुक्ति पत्र भेज दिया। उसमें प्रतीक्षा सूची में नाम था और डीएम उधमपुर और उत्तराखंड प्रमुख सचिव की मुहर और हस्ताक्षर था। 11 जुलाई को पीड़ित के पिता उत्तराखंड के डीएम उधम सिंह नगर कार्यालय में गए तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। फिर आरोपी के घर गए तो वह नहीं मिला। वहां पता चला कि उसने कई लोगों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये लिए हैं। आरोपी के नंबर पर फोन करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़ित ने गोरखपुर एसएसपी से गुहार लगाई‌। उनके निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने उत्तराखंड उधमपुर नगर के ग्राम कीरतपुर रुद्रपुर सिटी निवासी सुधीर मिश्रा, पूनम मिश्रा, अर्जुन छाबड़, चंद्रपाल सिंह, इमरान हुसैन, सादाबनाज, राधारानी, हरीश प्रजापति और फैजराज खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


Spread the love