फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
कोतवाली अंतर्गत डुमेट में दिनदहाड़े हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फारेंसिंक टीम ने जगह-जगह पड़े खून के सैंपल भरे। कार से भी फिंगर प्रिंट आदि जुटाए।
भाई को गोली लगने की सूचना पर तेजी से आ रहा था स्कूटी चालक
डुमेट में बदमाशों की गोली से घायल अतुल की सूचना जैसे ही उसके भाई अनिल को लगी, वह स्कूटी से मौके पर आ रहा था। इसी स्कूटी को बदमाशों ने पिस्टल तानकर अनिल से छीना और फरार हो गए। पुलिस जांच में आया कि घटनास्थल पर दो बदमाश थे, जबकि एक बदमाश घटनास्थल से काफी दूरी पर था। दो बदमाश जब स्कूटी छीनकर भागे तो संभवत: तीनों बदमाश एक ही स्कूटी से भागे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि कोई क्षेत्रीय जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी बदमाशों के साथ हो। भागने के बाद बदमाश कहीं छिप गए हों।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड
हमलावर छोड़ भागे स्कूटी
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के डुमेट गांव में शनिवार दोपहर में हुए हत्याकांड में हमलावर अपनी कार को मौके पर छोड़कर एक स्कूटी को छीन कर भागे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजाय सिंह द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वयं कमान संभालते हुए हमलावर की तलाश व गिरफ्तारी के लिए जनपद के सभी प्रमुख नाको पर सघन चेकिंग के आदेश दिए गए थे। जिस कारण हमलावर कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
Crime News: विकासनगर के डुमेट में दिनदहाड़े हत्याकांड में फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, घटना की जगह नहीं था कोई CCTV कैमरा
डुमेट में घटनास्थल के आसपास अगर सीसीटीवी कैमरे होते, तो शायद बदमाश इस तरह की घटना को अंजाम न दे पाते।
फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
कोतवाली अंतर्गत डुमेट में दिनदहाड़े हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फारेंसिंक टीम ने जगह-जगह पड़े खून के सैंपल भरे। कार से भी फिंगर प्रिंट आदि जुटाए।
भाई को गोली लगने की सूचना पर तेजी से आ रहा था स्कूटी चालक
डुमेट में बदमाशों की गोली से घायल अतुल की सूचना जैसे ही उसके भाई अनिल को लगी, वह स्कूटी से मौके पर आ रहा था। इसी स्कूटी को बदमाशों ने पिस्टल तानकर अनिल से छीना और फरार हो गए। पुलिस जांच में आया कि घटनास्थल पर दो बदमाश थे, जबकि एक बदमाश घटनास्थल से काफी दूरी पर था। दो बदमाश जब स्कूटी छीनकर भागे तो संभवत: तीनों बदमाश एक ही स्कूटी से भागे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि कोई क्षेत्रीय जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी बदमाशों के साथ हो। भागने के बाद बदमाश कहीं छिप गए हों।
हमलावर छोड़ भागे स्कूटी
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के डुमेट गांव में शनिवार दोपहर में हुए हत्याकांड में हमलावर अपनी कार को मौके पर छोड़कर एक स्कूटी को छीन कर भागे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजाय सिंह द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वयं कमान संभालते हुए हमलावर की तलाश व गिरफ्तारी के लिए जनपद के सभी प्रमुख नाको पर सघन चेकिंग के आदेश दिए गए थे। जिस कारण हमलावर कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।